हैदराबाद: तेलंगाना की सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाया जाएगा. राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. इस तरह से तेलंगाना देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने पूरी तरह से लॉकडाउन को हटाने का एलान किया है. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 19 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया था, हालांकि इस दौरान लोगों को कुछ छूट भी दी गई थी.


राज्य में पिछले एक महीने से महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन लागू है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य मंत्रिमंडल ने शनिवार को यह निर्णय लिया और सभी विभाग के अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान लागू सभी प्रतिबंधों को हटाने के निर्देश दिये हैं. विज्ञप्ति में बताया गया कि यह निर्णय चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आने संबंधी रिपोर्ट पर विचार के बाद आया है.


तेलंगाना में कोरोना की मौजूदा स्थिति


तेलंगाना में शनिवार को कोरोना के 1362 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही पिछले चौबीस घंटे में इलाज के बाद  1813 मरीज ठीक हुए हैं और इस वायरस की वजह से 10 लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18 हजार 568 है. अभी तक इलाज के बाद 5 लाख 90 हजार 72 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक इस वायरस ने राज्य में  3556 लोगों की जान ली है.


दिल्ली में व्यापारियों को देनी होगी 17 गुणा ज्यादा ट्रेड लाइसेंस फीस, करीब 4 लाख कारोबारियों पर सीधा असर