Cement Factory Accident: तेलंगाना के सूर्यापेट में सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
Cement Factory Accident: तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में स्थित सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार (25 जुलाई) को हादसा होने के कारण कई मजदूर फंस गए हैं.
Telangana Cement Factory Accident: तेलंगाना में एक सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार (25 जुलाई) को हादसा हो गया. यहां के सूर्यापेट (Suryapet) जिले के मेला चेरुवु गांव में स्थित माई सीमेंट फैक्ट्री में कंक्रीट मिक्सर (निर्माण सामग्री) ले जा रही एक मशीन के एक सीमेंट फैक्टरी पर गिर जाने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.
इसमें कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना उस वक्त हुई जब मेल्लाचेरुवु गांव स्थित फैक्टरी में निर्माण सामग्री को पटिया (स्लैब) बनाने के लिए भू-तल से छठी मंजिल पर ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि मशीन चौथी मंजिल पर फंस गई. कुछ श्रमिक उसे ठीक कर रहे थे कि अचानक मशीन गिर गई. उन्होंने बताया कि फैक्टरी में बचाव कार्य चल रहा है.
#WATCH | Telangana | Several feared trapped in an accident at a cement factory in Mellacheruvu village in Suryapet district. Further details awaited. pic.twitter.com/iZ4xXrUThQ
— ANI (@ANI) July 25, 2023
कितने लोग फंसे हैं?
पीटीआई ने बताया कि हादसे के बाद कई लोगों के फंसे होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर ऐसा नहीं लगता कि कोई शख्स फंसा है. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, मशीन को वहां से हटाए जाने के बाद ही वे इस बारे में पुष्टि कर सकते हैं. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें- Falaknuma Express Fire: धूं-धूं कर जली फलकनुमा एक्सप्रेस की तीन बोगी, कोई हताहत नहीं, देखें तस्वीरें