मोदी सरकार और बीजेपी को चुनौती देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव सामने आए हैं. इसके लिए वह बकायदा और एनडीए विरोधी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. राव ने ऐलान किया है कि वह दिसंबर के दूसरे हफ्ते में विपक्षी दलों का एक कॉन्क्लेव करेंगे. केसीआर ने कहा कि वह बीजेपी विरोधी नेताओं के साथ बात करेंगे और हैदराबाद में दिसंबर में कॉन्क्लेव का आयोजन करेंगे.
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए केसीआर ने कहा कि मोदी ने खुद को रेलवे स्टेशन का ‘चायवाला’ कहा था लेकिन अब वह रेलवे स्टेशन को ही बेच रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने केसीआर का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा- “भगवान जानें, चायवाला कहां चला गया. जिस व्यक्ति ने यह कहा कि उन्होंने चाय बेची है वे अब रेलवे स्टेशन को बेच रहे हैं... रेलवे के निजीकरण की आखिर जरूरत क्या है जो लाखों रोजगार दे रही है और करोड़ों लोगों की सेवा कर रही है?”
उन्होंने आगे कहा कि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स और किसान विरोधी कार्यों को लेकर मोदी सरकार के व्यवहार के चलते भारत में इसके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. राव ने यह बयान उस वक्त दिया जब वे 1 दिसंबर को होने जा रहे ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने हाल के बाढ़ पीड़ितों के एक भी पैसा की सहायता नहीं की.