मोदी सरकार को चुनौती देंगे तेलंगाना के सीएम केसीआर, विपक्षी दलों को करेंगे एकजुट

एबीपी न्यूज़ Updated at: 19 Nov 2020 05:50 PM (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि मोदी ने खुद को रेलवे स्टेशन का ‘चायवाला’ कहा था लेकिन अब वह रेलवे स्टेशन को ही बेच रहे हैं.

NEXT PREV

मोदी सरकार और बीजेपी को चुनौती देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव सामने आए हैं. इसके लिए वह बकायदा और एनडीए विरोधी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. राव ने ऐलान किया है कि वह दिसंबर के दूसरे हफ्ते में विपक्षी दलों का एक कॉन्क्लेव करेंगे. केसीआर ने कहा कि वह बीजेपी विरोधी नेताओं के साथ बात करेंगे और हैदराबाद में दिसंबर में कॉन्क्लेव का आयोजन करेंगे.



हमें मोदी सरकार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और तेलंगाना राष्ट्र समिति यह लड़ाई लड़ेगी. टीआरएस प्रमुख ने मोदी सरकार पर हमले तेज करते हुए एलआईसी समेत सार्वजनिक सेक्टरों ने विनिवेश और रेलवे के निजीकरण पर सवाल उठाए.  - तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा


प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए केसीआर ने कहा कि मोदी ने खुद को रेलवे स्टेशन का ‘चायवाला’ कहा था लेकिन अब वह रेलवे स्टेशन को ही बेच रहे हैं.


समाचार एजेंसी पीटीआई ने केसीआर का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा- “भगवान जानें, चायवाला कहां चला गया. जिस व्यक्ति ने यह कहा कि उन्होंने चाय बेची है वे अब रेलवे स्टेशन को बेच रहे हैं... रेलवे के निजीकरण की आखिर जरूरत क्या है जो लाखों रोजगार दे रही है और करोड़ों लोगों की सेवा कर रही है?”


उन्होंने आगे कहा कि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स और किसान विरोधी कार्यों को लेकर मोदी सरकार के व्यवहार के चलते भारत में इसके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. राव ने यह बयान उस वक्त दिया जब वे 1 दिसंबर को होने जा रहे ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने हाल के बाढ़ पीड़ितों के एक भी पैसा की सहायता नहीं की.

पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.