(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी एकता में दरार! बैठक में शामिल नहीं होगी CM केसीआर की पार्टी, कांग्रेस का दिया हवाला
विपक्ष की एकता की इस मुहिम को झटका लगा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस के न्यौते पर आपत्ति दर्ज करते हुए इस बैठक से बाहर रहने का फैसला किया है.
Opposition Meeting: अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) से पहले विपक्ष की एकजुटता (Opposition Unity) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सीएम ममता बनर्जी की तरफ से बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम माना जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज होने वाली इस बैठक में ममता बनर्जी की तरफ से 22 दलों को शामिल होने का न्यौता भेजा है, ताकि बीजेपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ लड़ाई में मजबूती मिल सके.
लेकिन, विपक्ष की एकता की इस मुहिम को झटका लगा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस के न्यौते पर जोरदार आपत्ति दर्ज करते हुए इस बैठक से बाहर रहने का फैसला किया है. टीआरएस ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस के साथ मंच साझा करने का सवाल ही नहीं उठता है.
विपक्ष की बैठक से TRS का किनारा
टीआरएस ने कहा कि कांग्रेस को उनकी पार्टी की तरफ से उठाई गई आपत्ति के बावजूद न्यौता दिया गया है. इसके साथ ही, वे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी बरसे. तेलंगाना में बीजेपी के साथ मिलीभगत खासकर उप-चुनावों को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बयान में कहा- राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक सार्वजनिक सभा के दौरान बिना बीजेपी पर हमला बोले तंलाना सरकार पर निशाना साधा था. राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा और 21 जुलाई के इसके नतीजे का एलान किया जाएगा.
AAP भी नहीं होगी शामिल
इधर, दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही AAP इस मुद्दे पर विचार करेगी.