हैदराबाद: इंसानों के लिए पार्क का निर्माण देश के सभी शहरों में होता है, लेकिन हैदराबाद में एक अनोखा पार्क बनाया गया है. यहां कुत्तों के स्वास्थ्य और देखभाल के लिए एक विशेष पार्क का उद्घाटन किया गया है. इसमें कुत्तों को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ उसके स्वास्थ्य का भी देखभाल किया जाएगा.


‘डॉग पार्क’ का निर्माण हैदराबाद के कोडापुर इलाके में किया गया है. इसे देश में कुत्तों के लिये अपनी तरह का पहला पार्क बताया जा रहा है. इस पार्क में खास तौर पर कुत्तों के लिये वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है. कुत्तों के लिए यहां एक क्लीनिक का भी निर्माण किया गया है.


इस अनोखे पार्क का उद्घाटन तेलंगाना के मुख्य सचिव एसके जोशी ने शुक्रवार को किया. पार्क 1.2 एकड़ में फैला हुआ है. निगम प्रशासन के प्रधान सचिव अरविंद कुमार ने ट्विटर पर कहा कि एक करोड़ रूपये की लागत से बना यह पार्क पालतू जानवरों के लिये स्वस्थ और सुरक्षित माहौल उत्पन्न कराएगा.


ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के मंडल आयुक्त हरिचंदन दसारी ने कहा कि पार्क में एक पशु चिकित्सक और प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी और पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


अमृतसर रेल हादसा: 61 मौतों का जिम्मेदार कौन, क्या टाला जा सकता था हादसा?

अमृतसर रेल हादसे की आपबीती: 20 सेकेंड में बिखर गया पूरा परिवार, कहानियां आंखों में आंसू ला देंगी

देखें वीडियो-