KCR Bihar Visit: टीआरएस (TRS) प्रमुख और तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे. वो पटना में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात करेंगे. इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव (General Election) की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं.   


गौरतलब है कि अगले वर्ष 2023 में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं तो वहीं तेलंगाना विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव होंगे. इसी के मद्देनजर यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. हाल ही में नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था और उन्होंने आरजेडी-कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाई. इसके बाद से ही नीतीश कुमार भी कई मौकों पर 2024 में विपक्षी एकजुटता की बात कह चुके हैं.


बस हादसे में मारे गये परिवारों को देंगे आर्थिक सहायता


आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सीएम केसीआर बुधवार सुबह हैदराबाद एयरपोर्ट से पटना (Patna) के लिए उड़ान भरेंगे. केसीआर और नीतीश कुमार पटना में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवारों को वित्तीय सहायता देंगे. साथ ही तेलंगाना में हाल ही में हुए एक हादसे में मारे गए बिहार के 12 श्रमिकों के परिवारों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे. इसके बाद माना जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्री दोपहर के खाने पर राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करेंगे.


केंद्र पर निशाना


सीएम राव ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिये. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर भविष्य में किसानों की सरकार आयेगी. पेडापल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि वह (पीएम मोदी) और केंद्र जो कुछ भी कहते हैं वह सफेद झूठ होता है.


केसीआर ने कहा कि हम सबको संकल्प लेना चाहिये और 2024 में बीजेपी मुक्त भारत बनाने के लिये तैयार रहना चाहिये. हम लोगों को इस नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिये. तभी हम देश को बचा सकते हैं, नहीं तो देश को बचाने का दूसरा कोई रास्ता नही है. 


Sonali Phogat Case: 'सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच CBI से करवाई जाए', हरियाणा सरकार ने गोवा के सीएम को लिखा पत्र


Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, पीएम मोदी ने प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना