KCR Boycott Niti Ayog Meeting: तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने नीति आयोग की बैठक का किया बायकॉट, बताई ये वजह
Niti Aayog Meeting: नीति आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक रविवार को नई दिल्ली में होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गवर्निंग काउंसिल की पहली व्यक्तिगत बैठक बुलाई है.
![KCR Boycott Niti Ayog Meeting: तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने नीति आयोग की बैठक का किया बायकॉट, बताई ये वजह Telangana CM KCR boycotts NITI Aayog meeting wrote letter to PM Modi ANN KCR Boycott Niti Ayog Meeting: तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने नीति आयोग की बैठक का किया बायकॉट, बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/06469966fd88a64f717245f5461bf7971658565013_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Niti Aayog Governing Council Meeting: तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM KCR) ने नीति आयोग (Niti Aayog Meeting) की बैठक का बहिष्कार (Boycott) किया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपने इस निर्णय की जानकारी दी है. देश के सरकारी थिंक टैंक कहे जाने वाले नीति आयोग (NITI Aayog) की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक रविवार को नई दिल्ली में होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गवर्निंग काउंसिल (governing council meeting) की पहली व्यक्तिगत बैठक बुलाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान फसल विविधीकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. बयान के अनुसार, स्थिर, टिकाऊ और समावेशी भारत के निर्माण की दिशा में नीति आयोग की सातवीं प्रशासनिक परिषद की बैठक केंद्र और राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग और सहकार के एक नए युग की दिशा में तालमेल का रास्ता खोलेगी.
पीएम मोदी हैं नीति आयोग के चेयरमैन
बयान में कहा गया है कि बैठक में जी-20 मंच पर प्रगति को रेखांकित करने में राज्यों की भूमिका पर भी जोर दिया जाएगा. नीति आयोग के शीर्ष निकाय संचालन परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं. बयान में कहा गया है कि बैठक की तैयारियों के तहत जून, 2022 में मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन धर्मशाला में आयोजित किया गया था.
सम्मेलन की अध्यक्षा पीएम मोदी करेंगे
सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे और इसमें सभी राज्यों (States) तथा केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territories) के मुख्य सचिवों (Chief Secretaries) के साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों (Officers) ने भाग लिया. आमतौर पर पूर्ण परिषद की बैठक हर साल होती है. पिछले साल 20 फरवरी को मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई थी. कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी (Pendemic) के कारण 2020 में परिषद (council) की बैठक नहीं बुलाई गई थी.
यह भी पढ़ेंः
Bengal SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के पास मिले कैश को लेकर बोले पार्थ चटर्जी, 'पैसे मेरे नहीं हैं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)