KCR Daughter Slams BJP: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की बेटी और TRS की MLC के. कविता ने आज (18 नवंबर) बड़ा दावा करके सियासी गलियारों में सनसनी मचा थी. सीएम की बेटी ने कहा, उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की पेशकश की गयी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने निजामाबाद से BJP के लोकसभा सदस्य धर्मपुरी अरविंद पर निशाना साधा. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन करने के उनके दावे को भी खारिज कर दिया.


क्या बीजेपी ने उनसे पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क किया? इस संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कविता ने कहा, ‘‘मैं बहुत सुलझी हुई नेता हूं. मैं इस देश की राजनीति में बहुत लंबे समय तक रहना चाहती हूं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगी. मेरे समक्ष पेशकश की गई थी और BJP के दोस्तों, उसके मित्र संगठनों ने मुझसे पार्टी में शामिल होने को कहा था और उस प्रस्तावित मॉडल को ‘शिंदे मॉडल’ बताया था.’’


तेलंगाना के लोग अपनी पार्टी को धोखा नहीं देते


‘शिंदे मॉडल’ हाल के दिनों में महाराष्ट्र की सत्ता में हुए फेर-बदल से जुड़ा हुआ है, जहां शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी के एक धड़े ने विद्रोह कर दिया जिसके कारण महा विकास आघाड़ी सरकार 29 जून को गिर गई. उसके बाद शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ मिला लिया और 30 जून को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कविता ने आगे कहा कि तेलंगाना के लोग अपनी पार्टी और अपने नेताओं को ‘‘धोखा नहीं देते हैं.’’


हम अपनी ताकत से नेता बनेंगे


उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी ताकत से नेता बनेंगे, पिछले दरवाजे से नहीं. मैंने बहुत विनम्रता से उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया है... मेरे पास जो प्रस्ताव आया था, मैंने उससे साफ इंकार कर दिया है, क्योंकि मेरा दिल उस पार्टी में है, जहां मेरे माननीय नेता केसीआर गारु हैं.’’ BJP नेताओं के उनका नाम लिए जाने के संबंध में सवाल करने पर टीआरएस नेता ने कहा कि अगर केन्द्रीय एजेंसियां आएंगी तो वह साबित कर सकती हैं कि वे (एजेंसियां) गलत हैं.


जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी


BJP नेता अरविंद पर निशाना साधते हुए कविता ने कहा कि अगर BJP नेता झूठ फैलाना बंद नहीं करते हैं तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी और उसके गंभीर परिणाम होंगे. कविता ने कहा कि उनके राजनीतिक करियर में उन्होंने किसी की व्यक्तिगत आलोचना नहीं की है और हमेशा मुद्दों पर बोला है. BJP सांसद को अपने खिलाफ झूठा प्रचार बंद करने की चेतावनी देते हुए कविता ने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो निजामाबाद में ‘‘उन्हें चप्पलों से पीटा जाएगा.’’ 


ये भी पढ़ें- Elon Musk ने बोलना शुरू किया तो मीटिंग छोड़कर चले गए ट्विटर के कई कर्मचारी, कंपनी में लगी इस्तीफों की झड़ी