Telangana CM KCR Assets: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने गुरुवार (9 नवंबर) को अपनी चल और अचल संपत्ति घोषित की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय केसीआर की ओर से दिए गए चुनावी हलफनामे में बताया गया कि उनके पास 17.83 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और 8.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.


सीएम केसीआर नहीं है कार के मालिक, पत्नी की चल संपत्ति इतनी


चुनावी हलफनामे में बताया गया कि केसीआर के पास कार नहीं है. सीएम केसीआर के पत्नी शोभा के नाम पर चल संपत्ति का कुल मूल्य सात करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) की चल संपत्ति का कुल मूल्य नौ करोड़ रुपये से ज्यादा है. एचयूएफ के नाम पर करीब 15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. 


केसीआर की कुल आय कितनी?


केसीआर की कुल देनदारी 17 करोड़ रुपये से ज्यादा दिखाई गई है जबकि एचयूएफ की देनदारी 7.23 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आईटी रिटर्न के अनुसार  31 मार्च 2023 को केसीआर की कुल आय 1.60 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, जबकि 31 मार्च 2019 को यह 1.74 करोड़ रुपये थी.


सीएम केसीआर की शैक्षणिक योग्यता क्या है?


चुनावी हलफनामे में केसीआर को एक कृषक (एग्रीकल्चरिस्ट) के रूप में दिखाया गया है और उनकी शैक्षणिक योग्यता बीए बताई गई है. एचयूएफ के पास ट्रैक्टर समेत कई वाहन हैं. केसीआर के खिलाफ नौ मामले लंबित बताए गए हैं, सभी तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए थे. सीएम ने कहा है कि उन्हें किसी भी आपराधिक अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया गया है.


इस बीच केसीआर के बेटे और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने अपना नामांकन दाखिल करते समय दिए गए हलफनामे में 6.92 करोड़ रुपये की कुल चल संपत्ति का खुलासा किया है.


यह भी पढ़ें- Cash For Query: महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट से असहमत विपक्षी सांसदों ने क्या तर्क दिए?