KCR Devegowda Meeting: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने बृहस्पतिवार को यहां जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एच डी देवगौड़ा (HD Devegowda) से उनके आवास पर मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मुलाकात के बाद तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि अब तक देश में कई सरकारें बन चुकी हैं और कई PM बन चुके हैं लेकिन देश की हालत में ज़्यादा बदलाव नहीं आया है.
उन्होंने कहा कि हमारे से कम GDP वाला चीन आज 16 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है, जबकि हमारे देश में आज 5 ट्रिलियन डॉलर का सपना दिखाया जा रहा है. अगर देश में मन से काम किया जाए तो हम अमेरिका से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं.
उद्योग बंद हो रहे, महंगाई बढ़ रही
तेलंगाना के सीएम ने कहा कि वादे बहुत किए जाते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि उद्योग बंद हो रहे हैं. महंगाई बढ़ रही है, पहली बार इतिहास में देश में बहुत बड़ी गिरावट दिखाई दी है. मैंने, पूर्व PM एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय और कर्नाटक राजनीति के मुद्दों पर चर्चा की है.
एचडी कुमारस्वामी से भी मिले केसीआर
राव, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 20वें वर्षोत्सव में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैदराबाद यात्रा से कुछ घंटे पहले बेंगलुरु के लिए रवाना हुए. गौड़ा के पद्मनाभनगर स्थित आवास पर बैठक के दौरान गौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पोते निखिल कुमारस्वामी भी मौजूद थे. बैठक के बाद गौड़ा ने ट्वीट किया ‘‘तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की. हमने राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. यह एक स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण बैठक थी.'
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Mosque Case: आज मुस्लिम पक्ष ने पेश कीं दलीलें- सोमवार को अगली सुनवाई, जानिए वाराणसी कोर्ट में क्या कुछ हुआ