हैदराबाद में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ तलाशी अभियान तेज, जानिए पुलिस कैसे असमाजिक तत्वों से निपट रही है
Telangana News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के आदेश के अनुसार राज्य से गांजा, ड्रग्स और दूसरी नशीली पदार्थों का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करने के लिए पुलिस सख्त कदम उठा रही है.
![हैदराबाद में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ तलाशी अभियान तेज, जानिए पुलिस कैसे असमाजिक तत्वों से निपट रही है Telangana CM KCR Ordered the state police to take strict steps to completely stop the use of ganja, drugs and other intoxicants from the state ANN हैदराबाद में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ तलाशी अभियान तेज, जानिए पुलिस कैसे असमाजिक तत्वों से निपट रही है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/8e908e7ed050c65923d10be65d44af5e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana News: हैदराबाद पुलिस गांजा और ड्रग्स पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठा रही है, पुलिस के अनुसार कई कॉलेज के आसपास युवाओं को गांजा या नशीली पदार्थ बेचने और सेवन का मामला सामने आया, कई बार रेव पार्टी में नशीली पदार्थ बरामाद हुई. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के आदेश के अनुसार राज्य से गांजा, ड्रग्स और दूसरी नशीली पदार्थों का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करने के लिए राज्य की पुलिस कड़ी से कड़ी कदम उठा रही है. तेलंगाना में खासकर हैदराबाद पुलिस ने जमकर तलाशी अभियान शुरू कर दी है, कई गिरफ्तारी भी हुई है.
गांजा और ड्रग्स बिक्री के खिलाफ तलाशी
हैदराबाद पुलिस शहर में संदिग्ध दुकानों की भी तलाशी ली रही है, इसी तलाशी के दौरान पुलिस कई इलाकों से दुकानों से हर दिन गांजा जब्त कर रही है, उनकी गिरफ्तारी भी की जा रही है. कई बार दुकानदारों द्वारा चोरी छुपे गांजा बेचने का मामला सामने आया है. विशेष करके हैदराबाद शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस संदिग्ध युवाओं की गाड़ियों को रोक कर भी उनकी तलाशी ले रही है, उनके गाड़ियों में गांजा या नशीली पदार्थों की तलाशी ले रही है. कई इलाकों में पुलिस संदिग्ध युवाओं की फोन चैटिंग की भी तलाशी करते देखी गई. उनके पास से कुछ बरामद होने पर उनको हिरासत में लिया जा रहा है.
तेलंगाना में नशीले पदार्थों की बिक्री और ट्रांसपोर्ट पर बैन
हैदराबाद के साउथ जोन के डीसीपी, डॉ गजाराव भूपाल, ने कहा कि गांजा का सेवन खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार पूरे राज्य में ड्राइव चल रहा है, तेलंगाना में गांजा जैसी नशीली चीजों का इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए, इसकी ट्रांसपोर्ट और बिक्री पूरी तरह पाबंदी है. इसी दौरान पुराने शहर में जमकर तलाशी अभियान चल रही है.
इसके अलावा पुलिस के अनुसार हैदराबाद शहर में कई असामाजिक तत्व है, उनकी भी जमकर तलाशी ली जा रही है. पुलिस उनके घरों में जाकर उनसे पूछताछ कर रही है, उनके प्रमाण पत्रों और फोन वगैरह की भी जांच कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)