KCR Patna Visit: तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) आज बिहार (Bihar) के पटना (Patna) जाएंगे. यहां वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात कर साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की रणनीति को लेकर चर्चा कर सकते हैं. साल 2024 में विपक्ष का पीएम का चेहरा कौन होगा इसको लेकर उम्मीदवारों को लेकर होड़ लगी सी है. उन्ही में से एक चेहरा केसीआर आज पटना पहुंच रहे हैं.


बस 20 महीने की दूरी पर सबको वो ताकतवर कुर्सी दिख रही है, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं. ममता का दावा है कि वही मोदी को हराएंगी, तो जेडीयू के नेता कह रहे है कि नीतीश कुमार से बेहतर विकल्प कोई नहीं है. कांग्रेस भी ताल ठोकती नजर आ रही है. उम्मीदवारी को लेकर मची होड़ के बीच चंद्रशेखर राव आज पटना पहुंच रहे हैं. उम्मीदवारों की रेस में केसीआर का भी नाम है.



  • चंद्रशेखर राव 12 बजे चार्टर्ड प्लेन से बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे

  • नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे

  • साल 2024 की रणनीति पर चर्चा हो सकती है


क्या बन पाएगी सहमति?


साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले विपक्षी (Opposition) एकता की कोशिश बहुत बार हुई लेकिन हर बार दावे का दम निकल जाता है. केसीआर (KCR) के पटना दौरा (Patna Visit) भी दो साल बाद होने वाले इसी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है केसीआर अपने नाम पर आम सहमति बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं. पटना दौरे के दौरान केसीआर गलवान शहीदों के परिवार से भी मिलेंगे और तेलंगाना सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देंगे.


ये भी पढ़ें: KCR to Meet Nitish Kumar: चाणक्य की धरती पर आज बनेगी BJP के ‘चाणक्य’ का गेम बिगाड़ने की रणनीति!


ये भी पढ़ें: बिहार में CBI की एंट्री रोकने की तैयारी पर सरकार में दो फाड़, RJD और कांग्रेस साथ, CM नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब