Telangana CM KCR Attacked on PM Modi: तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है जिसमें पीएम मोदी से लेकर कई बड़े दिग्गज शामिल हो रहे हैं, तो वहीं प्रदेश की सत्ता में बैठी तेलंगाना राष्ट्र समिति ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के समर्थन में रैली आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से किए गए वादों के पूरा न होने पर भी सवाल खड़े किए.
 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) की अगवानी करते हुए स्वागत किया. वहीं, एयरपोर्ट पर उन्होंने पीएम मोदी को रिसीव न करके एक बार फिर से प्रोटकॉल का उल्लंघन किया.


पीएम मोदी पर केसीआर का हमला


तेलंगाना के सीएम केसीआर ने राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की तारीफ की. उन्होंने कहा दोनों उम्मीदवार में तुलना कीजिए. आत्मा के अनुसार यशवंत सिन्हा की ताईद कीजिए. आपकी जीत से देश की मर्यादा बढ़ेगी. आज देश में बहुत कुछ गलत किया जा रहा है. सबको परिवर्तन के लिए इक्कठा होना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा किमाननीय प्रधान मंत्री आप जिस प्रकार विपक्ष के नेताओं पर गला फाड़ फ़ाड़ कर चिल्लाते हैं, हमारे सवालों का हैदराबाद की सभा में उत्तर दीजिए.


किसानों का खर्चा डबल हो गया?


केसीआर ने पीएम मोदी से सवाल किया कि आप का कौन सा वादा पूरा किया गया? टार्च लाइट में भी नहीं मिलेगा. आप समझते हैं कि आप से बड़ा बुद्धिमान कोई है ही नहीं? किसानों की आय तो नहीं बढ़ी लेकिन खर्चा जरूर डबल हुआ है. किसानों ने करीब तेरह महीने आपकी सरकार और नीतियों के ख़िलाफ़ आंदोलन किया. आपने उनको खालिस्तानी कहा, मनमानी किया. आप के मंत्रियों (पुत्र) ने जीप चढ़ाई. किसानों पर आप को दया नहीं है? उन्होंने कहा कि इस भ्रम में मोदी जी न रहें कि वो ही परमानेंट हैं.


पीएम सरकारों को गिराने में व्यस्त है-केसीआर


मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकारों को गिराने में आप व्यस्त हैं. अब तक आपने नौ सरकारें गिराई हैं. आपने रिकॉर्ड बनाया है. आप श्रीलंका में सेल्समैन बन गए, देश का अपमान किया. आप प्रधान मंत्री का नहीं लेकिन अपने साहूकार दोस्तों के सेल्समैन बन गए है. कल की सभा आप हिंदुस्तान की पूरी फ़ौज उतार कर कर कर रहे हैं, कीजिए, लेकिन हमारे सवालों का जवाब दीजिए. पंद्रह लाख क्या पंद्रह पैसे नहीं मिले. 


आप द्वेष-विद्वेष और विपक्षियों को अपमान दे सकते हैं-केसीआर


केंद्रीय मंत्री कह रहे हैं कि तेलंगाना में सरकार गिराएंगे, गिराइए, हम इंतजार कर रहे हैं. हम आपको दिल्ली से हटा देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि ट्रम्प गए गंगा में, देश कहां जाए? क्यों ह्यूस्टन में आपने अबकी बार ट्रम्प सरकार कहा था, क्या अहमदाबाद म्यूनिसिपल इलेक्शन समझा था? आप सिर्फ़ भाषण, द्वेष-विद्वेष, विपक्षियों को अपमान दे सकते हैं. आज से नए भारत के निर्माण की जंग शुरू करते हैं.


यशवंत सिन्हा क्या बोले?


राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने कहा कि मुझे अफ़सोस है कि नामांकन दाखिल करने के बाद मैंने प्रधान मंत्री मोदी (PM Modi) को फोन किया, संदेश छोड़ा और बात करने के लिए निवेदन की. आज तक प्रधान मंत्री का लौटकर फ़ोन नहीं आया. क्या देश के प्रधान मंत्री को ये शोभा देता है? प्रधान मंत्री ने शिष्टाचार सिखा ही नहीं है. राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में उम्मीदवार को लेकर सर्वसम्मति बनाना संभव था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वे आम सहमति में विश्वास नहीं करते, वे टकराव में विश्वास करते हैं.


ये भी पढ़ें:


Hyderabad: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, PM मोदी की मौजूदगी में इन दो प्रस्तावों पर होगी चर्चा


Rahul Gandhi on PM: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- प्रधानमंत्री 'मनरेगा' की गहराई को नहीं समझ पाए