'भारत में हो सकते हैं तालिबान-अफगानिस्तान जैसे हालात...' तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दिया बयान
Telangana CM KCR: केसीआर ने देश में मौजूदा हालातों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा, हमारा देश शांति, सहिष्णुता और लोगों की भलाई के लिए आगे बढ़ना चाहिए.
Telangana CM KCR: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. माना जा रहा है कि केसीआर तीसरा मोर्चा बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, जिसके लिए वो तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. इसी बीच केसीआर की तरफ से एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर इसी तरह देश चलता रहा तो हमें भी तालिबान जैसे हालात देखने को मिल सकते हैं. इतना ही नहीं केसीआर ने कहा कि इस देश में भी अफगानिस्तान जैसे हालात हो सकते हैं.
'सब कुछ नर्क हो जाएगा...'
तेलंगाना के महबूबाबाद में सीएम केसीआर ने देश में मौजूदा हालातों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारा देश शांति, सहिष्णुता और लोगों की भलाई के लिए आगे बढ़ना चाहिए. अगर हम लोग लगातार धार्मिक असहिष्णुता और समाज को बांटने की कोशिश करेंगे तो सब कुछ नर्क हो जाएगा. हम देखेंगे कि हमारे देश में तालिबान जैसे हालात हो जाएंगे और अफगानिस्तान जैसी समस्या होगी."
केसीआर का मिशन-2024
तेलंगाना के सीएम केसीआर फिलहाल साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी का नाम बदला था और उसे दोबारा लॉन्च किया था. अब केसीआर की पार्टी का नाम भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) है. जिसकी पहली जनसभा 18 जनवरी को होने जा रही है. ये जनसभा तेलंगाना के खम्मम में होगी. कहा जा रहा है कि इस जनसभा में बड़ी भीड़ जमा हो सकती है, केसीआर की पार्टी ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. केसीआर ने अपनी पार्टी को 'अबकी बार किसान सरकार' के नारे के साथ लॉन्च किया था. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि किसानों के लिए केसीआर सरकार की तरफ से बड़े एलान किए जा सकते हैं. इसके अलावा केसीआर अब एक बार फिर अपनी 2024 की तैयारियों में जुट सकते हैं. जिसके लिए उन्होंने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी की है.
ये भी पढ़ें - Joshimath Crisis: जोशीमठ में मौजूदा परिस्थिति में लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जाए? अमित शाह की 5 केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक