Telangana CM KCR Skips Meet With Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज हैदराबाद (Hyderabad) के दौरे पर पहुंचे. लेकिन उनके हैदराबाद पहुंचने से पहले ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM KCR) बेंगलुरु चले गए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अपने राज्य में पहुंचे पीएम की अगवानी करने की बजाए सीएम केसीआर ने बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की. पिछले चार महीनों में दूसरी बार है जब केसीआर ने पीएम मोदी की हैदराबाद की यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात नहीं की. इससे पहले फरवरी में, प्रधानमंत्री ‘समानता की प्रतिमा’ का अनावरण करने के लिए यहां आए थे जो संत रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा है. सरकारी सूत्रों ने तब बताया था कि सीएम राव प्रधानमंत्री की अगवानी इसलिए नहीं कर सके थे, क्योंकि वह बीमार थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हैदराबाद (Hyderabad) में भारतीय स्कूल व्यवसाय (ISB) के 20 साल पूरा होने के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, देश में परिवारवादी पार्टियां राज करके जनता को लूटना चाहती हैं. लेकिन अब तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं.
केसीआर ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से की मुलाकात
वहीं पीएम के हैदराबाद पहुंचने से कुछ देर पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बेंगलुरु रवाना हो गए. जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) के आवास पर बैठक की. बैठक में कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद थे. विपक्षी नेताओं के साथ केसीआर की बैठक भाजपा विरोधी नेताओं को एक साथ लाने और 2024 के आम चुनावों से पहले तीसरा मोर्चा बनाने के उनके प्रयास का एक हिस्सा है. इससे पहले पिछले हफ्ते, वह नई दिल्ली में थे जहां उन्होंने आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा से मिलने के बाद क्या बोले केसीआर?
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात के बाद केसीआर ने कहा कि अब तक देश में कई सरकारें बन चुकी हैं और कई पीएम बन चुके हैं. लेकिन देश की हालत में ज़्यादा बदलाव नहीं आया है. हमारे से कम जीडीपी वाला चाइना आज 16 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गई है जबकि हमारे देश में आज 5 ट्रिलियन डॉलर का सपना दिखाया जा रहा है. अगर देश में मन से काम किया जाए तो हम अमेरिका से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं. वादे बहुत किए जाते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि उद्योग बंद हो रहे हैं, महंगाई बढ़ रही है. पहली बार इतिहास में बहुत बड़ा गिरावट आ चुकी है. मैंने, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी से राष्ट्रीय और कर्नाटक राजनीति के मुद्दों पर चर्चा की है.
फरवरी में भी हैदराबाद गए थे पीएम मोदी
केसीआर की बेंगलुरु यात्रा ऐसे दिन हुई है जब प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB Hyderabad) की स्थापना के 20 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये दूसरी बार है जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पीएम मोदी से मुलाकात नहीं की. इसी साल फरवरी में, केसीआर (CM KCR) ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी से मुलाकात नहीं की थी, जब वह मुचिंतल में समानता की मूर्ति (Statue Of Equality) का अनावरण करने के लिए हैदराबाद गए थे. सीएम राव ने उस वक्त स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था.
ये भी पढ़ें-
Rahul Gandhi on China: चीन को लेकर अब ये बोले राहुल गांधी, केंद्र सरकार को दी बड़ी सलाह