KCR Remark on Telangana Mukti Diwas: तेलंगाना मुक्ति दिवस (Telangana Mukti Diwas) पर राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने बीजेपी (BJP) का नाम लिए बिना निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विभाजनकारी ताकतें इतिहास (History) को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही हैं. वहीं एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य साफ है कि इस मुक्ति आंदोलन की कहानी को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है.
दरअसल, बीजेपी आज तेलंगाना मु्क्ति दिवस मना रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज हैदराबाद (Hyderabad) के परेड ग्राउंड में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह की शुरुआत की.
क्या कहा केसीआर ने
केसीआर ने कहा, ''17 सितम्बर का दिन सांप्रदायिक सौहार्द का दिन है, कुछ विभाजनकारी ताकतें अपने संकुचित स्वार्थ और राजनीतिक लाभ के लिए इतनी गिर गई है कि इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही हैं, ये वो अवसरवादी लोग हैं जो कभी इस संघर्ष का हिस्सा भी नहीं रहे. ये अवसरवादी लोग ओछी राजनीति कर रहे हैं और तेलंगाना के सुनहरे इतिहास को मलिन करने की कोशिश कर रहे हैं. तेलंगाना के लोगों ने अपनी बुद्धि-कुशलता और एकजुटता का परिचय देते हुए एक अलग राज्य के सपने को साकार किया. वही क्रियाशीलता, बुद्धि-कुशलता अभी भी हमारे पास है. राज्य के सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की कुटिल कोशिश करने वालों को करारा जवाब देना हम सभी का कर्तव्य है.''
गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद में क्या बोले
हैदराबाद 1948 में आज के दिन भारतीय संघ में शामिल हुआ था. हैदराबाद के भारतीय संघ में शामिल होने पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया था. परेड ग्राउंड से अपने संबोधन में गृह मंत्री शाह ने कहा, ''हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का उद्देश्य साफ है कि इस मुक्ति आंदोलन की कहानी को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है.''
शाह ने कहा, ''सरदार वल्लभ भाई पटेल जानते थे कि जब तक निजामों को मात नहीं दी जाएगी अखंड भारत का सपना तब तक अधूरा रहेगा. सन 1948 में आज के दिन ही हैदराबाद मुक्त हुआ था. इसके लिए सरदार वल्ललभाई पटेल को आभार व्यक्त किया जाता है. सरदार पटेल ने ही निजाम की सेना को परास्त किया और समस्त प्रदेश को आजाद कराया.'' गृह मंत्री शाह ने कहा, ''अगर सरदार वल्ललभाई पटेल न होते तो शायद हैदराबाद की मुक्ति में कई सैकड़ों साल और लग जाते.''
ये भी पढ़ें-
Telangana: अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच अचानक कार लेकर घुस आए टीआरएस नेता