KCR Meeting On Monsoon Session: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस (TRS) प्रमुख केसीआर (KCR) ने शुक्रवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से बात की. केसीआर के करीबियों का कहना है कि उन्होंने केंद्र सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों के साथ समन्वय करके जनविरोधी नीतियों पर बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने का फैसला किया है.
टीआरएस के सूत्रों की मानें तो भारत में गहराते आर्थिक संकट पर केंद्र सरकार को बेनकाब करने के लिए केसीआर बड़ी कवायद कर रहे हैं और आगामी संसद सत्र में केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई का बिगुल फूकने की तैयारी में जुटे हैं. केसीआर के करीबियों का कहना है कि बीजेपी सरकार के शासन के विरोध में केसीआर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने और केंद्र के असली रंग को बेनकाब करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में केसीआर ने विभिन्न दलों के विपक्षी नेताओं के साथ फोन पर बातचीत की है.
केसीआर ने कई दलों के नेताओं से की बात
सीएम केसीआर ने आज सुबह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात की. इसके अलावा सीएम केसीआर ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के करीबी सहयोगियों से भी बात की. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के विपक्ष के नेता अखिलेश यादव और राकांपा नेता शरद पवार और विपक्षी दलों के अन्य राष्ट्रीय नेताओं से भी बात की. केसीआर के करीबियों की मानें तो केंद्र के खिलाफ लोकतांत्रिक लड़ाई शुरू करने के सीएम के प्रस्ताव पर विभिन्न राज्यों के नेता, सीएम और विपक्षी दल के नेताओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी ने तेलंगाना में पैर जमाने किए शुरू
तेलंगाना (Telangana) में बीजेपी ने अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं और हाल ही में हैदराबाद (Hyderabad) में बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिशी की दो दिवसीय बैठक हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi), पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. इस दौरान तेलंगाना सहित दक्षिण में पार्टी के विस्तार की रणनीति पर चर्चा की गई थी. इस बैठक के दौरान भी केसीआर (KCR) ने प्रधानमंत्री और बीजेपी पर जमकर वार किए थे.
ये भी पढ़ें-