Telangana News: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भारतीय राष्ट्रीय समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) ने दावा किया कि इस साल फरवरी में सीएम रेवंत रेड्डी के बहनोई की एक कंपनी को एक हजार करोड़ से ज़्यादा का सरकारी टेंडर दिया गया जबकि वो महज 2 करोड़ मुनाफे वाली कंपनी है.
केटीआर के मुताबिक रेवंत रेड्डी की पत्नी के भाई (साले) सूजन रेड्डी की कंपनी शोधा इन्फ्रास्ट्रक्चर को 1137 करोड़ का ठेका मिला, जबकि वित्तीय वर्ष 2021–22 में इस कंपनी का मुनाफा मात्र 2.2 करोड़ था. ये ठेका शहरी विकास से जुड़े केंद्र सरकार के AmRUT स्कीम के तहत तेलंगाना सरकार द्वारा फरवरी 2024 में जारी 8888 करोड़ के छह टेंडरों में से एक था. केटीआर के मुताबिक भ्रष्टाचार के जरिए शोधा इंफ्रास्ट्रक्चर को बिना योग्यता के केवल इसलिए ठेका मिला क्योंकि वो सीएम के करीबी रिश्तेदार की कंपनी है.
तेलंगाना में कांग्रेस के कर्ज माफी का दावा खोखला
केटीआर ने पूरे टेंडर को रद्द करने और एजेंसियों से भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद तेलंगाना सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं ऐसे में अब उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए. केटीआर ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा साथ ही कहा कि तेलंगाना में कर्ज माफी का कांग्रेस का दावा खोखला है और जाति जनगणना एक ढोंग है.
केंद्र सरकार से मामले की जांच की मांग
बता दें कि पूर्व सीएम केसीआर के बेटे केटी रामा राव ने सोमवार (11 नवंबर) को दिल्ली में केंद्रीय गृहनिर्माण और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर भ्रष्टाचार के मामले में उचित कदम उठाने की अपील की थी. साथ ही केंद्र सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है.