Revanth Reddy called PM Modi big brother: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (4 मार्च) सोमवार को तेलंगाना में बिजली, रेल और सड़क क्षेत्रों से संबंधित 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी को अपना 'बड़ा भाई' बताया. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के गुजरात जैसे विकास के लिए पीएम मोदी से सहयोग भी मांगा. 


रेवंत रेड्डी ने कहा, हमारे हिसाब से पीएम का मतलब बड़े भाई. अगर बड़े भाई की मदद रहे तो हर राज्य के सीएम उनके क्षेत्र में कुछ तरक्की कर सकते हैं. इसलिए मेरी गुजारिश है कि तेलंगाना को आगे तरक्की करना है, हमें भी गुजरात की तरह आगे जाना है, तो आपकी मदद जरूरी है. अगर आपकी सोच है कि 5 ट्रिलिन इकोनॉमी. इसमें 5 मेट्रो सिटी का सहयोग भी जरूरी है. इसमें हैदराबाद भी शामिल है. रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना केंद्र के साथ टकराव नहीं बल्कि सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है. उन्होंने कहा, हम पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य में योगदान देना चाहेंगे. 


 







पीएम बोले- ये परियोजनाएं नई इबारत लिखेंगी


पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 56,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं कई राज्यों में विकास की नई इबारत लिखेंगी. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का एकमात्र देश है जो पिछली तिमाही में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है. उन्होंने कहा कि भारत की विकास दर पिछले 3-4 दिनों से दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस गति से भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.