Revanth Reddy: यूपी में रोजगार में कमी क्यों? साउथ आ रहे उत्तर भारतीय, पीएम मोदी से किस मुख्यमंत्री ने कहा ये
Telangana News: तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी के विकास संबंधी दावों पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर देश में विकास हुआ है तो यूपी जैसे राज्यों से लोग रोजगार के लिए पलायन क्यों कर रहे हैं?

Employment Crisis: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के दावों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अगर देश में विकास हुआ है तो उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में रोजगार के अवसरों की इतनी कमी क्यों है कि वहां के लोगों को रोजी-रोटी के लिए दक्षिणी राज्यों की ओर पलायन करना पड़ रहा है.
रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे दक्षिणी राज्यों में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार हुआ है जिससे इन राज्यों में निवेश आकर्षित हो रहा है. उन्होंने ये भी दावा किया कि औद्योगिक और आर्थिक विकास की वजह से दक्षिणी राज्यों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं. इसी वजह से उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नौकरी की तलाश में हैदराबाद और अन्य प्रमुख दक्षिणी शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं.
मोदी सरकार की नीतियों पर तंज
रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा 'नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने देश का विकास किया है. जब किसी को तीन बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है तो वह कुछ न कुछ जरूर हासिल करता है, लेकिन सवाल ये है कि अगर विकास हुआ है तो उत्तर प्रदेश और गुजरात में रोजगार क्यों नहीं बढ़ा?'
रोजगार के असंतुलन पर उठाए सवाल
रेड्डी ने ये भी पूछा कि अगर गुजरात और उत्तर प्रदेश में पर्याप्त रोजगार के अवसर उपलब्ध होते तो वहां से लोग बाहर जाने को मजबूर क्यों होते? उन्होंने प्रधानमंत्री से यह स्पष्ट करने की मांग की कि आखिर इन राज्यों में ऐसी क्या कमी है कि वहां के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों की ओर रुख कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
