Revanth Reddy Vs KCR: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.पार्टी ने राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ कामारेड्डी से मैदान में उतारा है. रेवंत रेड्डी कोडंगल से भी चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम केसीआर कामारेड्डी और गजवेल दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस ने कन्नूर से डॉ जी विवेकांनद, बोथ से आदे गजेंद्र, जुक्कल से थोटा लक्ष्मीकांत राव को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने निजामाबाद अर्बन से मोहम्मद शब्बीर अली को टिकट दिया है, जबकि करीमनगर से पुरुमल्ला श्रीनिवास और सिरिसिला करुणा महेंद्र रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बांसवाड़ा से रविंद्र रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा नारायण खेड़ा से सुरेश कुमार शेटकर, पंचतचेरू से नीलम मधु मुदिराज और वानापर्थी विधानसभा सीट से मेघा रेड्डी चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस ने दोर्णाकल सीट से रामचंद्रू नायक को टिकट दिया है, जबकि येल्लांदु सीट से कोरम कनकैया को उम्मीदवार बनाया गया है. वायरा सीट से रामदास मालोथ, साथूपल्ली सीट से डॉ मत्ता रगमयी और अस्वरावपेटा से जारे अधिनारायण चुनाव लड़ेंगे.
दूसरी लिस्ट में घोषित किए 45 उम्मीदवार
इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को तेलंगाना चुनावों के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी. पार्टी ने जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और पूर्व लोकसभा सांसद मधु गौड़ यास्खी को लाल बहादुर नगर से मैदान में उतारा.
15 अक्टूबर को जारी की थी पहली लिस्ट
पार्टी ने पिछले महीने 15 अक्टूबर को 55 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अनुमाला रेवंत रेड्डी को कोडंगल विधानसभा सीट टिकट मिला था. तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना हैं और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस ने 119 में से 88 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी.
यह भी पढ़ें- '...तो जेल से चलेगी दिल्ली सरकार', अरविंद केजरीवाल की विधायकों के साथ बैठक में अहम फैसला