(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Telangana Election Results: तेलंगाना में कांग्रेस की जीत पर बोले रेवंत रेड्डी, 'जनता को सब पता, कब, कैसे जवाब देना है...'
Revanth Reddy on Election Results: तेलंगाना में बीआरएस को सत्ता से बाहर करने के बाद कांग्रेस काफी खुश नजर आ रही है. रेवंत रेड्डी ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी बढ़ गई है.
Telangana Congress Chief on Election Results: 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. रुझानों में तीन राज्यों में बीजेपी और एक राज्य तेलंगाना में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. इसको लेकर तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि राज्य में पार्टी को जो जनादेश मिला है उसकी वजह से जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है. हम विधानसभा चुनाव में इस जीत को तेलंगाना के शहीदों को समर्पित करते हैं. पार्टी की जीत से गदगद दिखे रेड्डी ने साफ किया कि जनता जानती है कि उसको कब और कैसे जवाब देना है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रेड्डी ने कहा, "हम तेलंगाना में सरकार बनाने जा रहे हैं. तेलंगाना के लोगों का साथ मिला है. सोनिया गांधी ने जिस मकसद से तेलंगाना दिया था और जो मेंडेट मिला है उसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सभी की अहम भूमिका रही है." इसके साथ ही उन्होंने चुनाव प्रचार करने वाले सभी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार भी जताया.
'जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई'
उन्होंने पार्टी हाई कमान को धन्यवाद देते हुए कहा कि तेलंगाना की जनता ने जब जरूरत थी तब सही तरीके से सही जवाब दिया है. इस बार जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई है. यहां शहीद नेताओं की विचारधारा को लेकर आगे जाएंगे. उन्होंने जो वादा किया, उन सभी की विचारधारा को आगे ले जाकर तेलंगाना के विकास के लिए काम किया जाएगा.
रेड्डी ने केटीआर को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर धन्यवाद देते हुए कहा कि यही स्पिरिट हमें सरकार के समय भी दिखाना है. असदुद्दीन ओवैसी और सीपीआई, सीपीएम सबकी मदद लेकर सुझाव लेकर देश में एक आदर्श सरकार बनाएंगे. तेलंगाना राज्य की तरक्की के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
64 सीटों पर रुझानों में आगे कांग्रेस अब तक 27 पर जीती
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना की 119 सीटों में से कांग्रेस 64 सीटों पर रुझानों में आगे हैं. इनमें से 27 सीट पर जीत हासिल कर ली है. वहीं, 37 सीटों पर पार्टी लीड कर रही है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 39 सीटों के रुझानों में आगे चल रही है जिसमें से 15 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. बाकी 24 सीटों पर पार्टी लीड कर रही है.
आठ सीटों पर आगे चल रही बीजेपी ने 4 पर जीत दर्ज की
इसके अलावा बीजेपी 8 सीट पर आगे चलते हुए 4 पर जीत हासिल कर चुकी है और 4 पर आगे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम इस बार 7 सीटों पर आगे है जिसमें से 2 पर जीत प्राप्त कर चुकी है तो 5 पर रुझानों में आगे है. सीपीआई एक सीट कोठागुडम पर आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें: Telangana Result 2023: 'तीन बंदर' का बैकअप और सुनील कानुगोलू का सीक्रेट वर्क, जानें तेलंगाना की जीत का नायक कौन?