हैदराबाद: तेलंगाना में एग्जाम सेंटर के बाहर एक रोते बच्चे को चुप कराते हुए पुलिस वाले की तस्वीर वायरल हो गई है. दरअसल, हुआ ये कि एक दुधमुंहे बच्चे की मां परीक्षा देने गई थी, लेकिन परीक्षा के दौरान बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. अब समस्या ये थी कि बच्चे की मां एग्जाम देतीं या बच्चे को चुप करातीं, लेकिन तभी एक पुलिस वाले के मन में बच्चे के लिए प्यार आया और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से आगे बढ़ते हुए बच्चे को अपनी गोद में लेकर उसे चुप कराने की कोशिश में जुट गया.
पुलिस वाले की गोद में बच्चे की वायरल तस्वीर तेलंगाना के मेहबूब नगर जिले की महिला पुलिस कप्तान आइपीएस ऑफिसर रीमा राजेश्वर ने शेयर की. पुलिस वाले की पहचान हेड कांस्टेबल मुजीब उर रहमान के रूप में हुई है. मुजीब मूसापेट पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं. तस्वीर शेयर करते वक्त महिला अधिकारी राजेश्वरी ने लिखा है कि हेड कांस्टेबल मुजीब SCTPC एग्जाम कंडक्ट कराने की ड्यूटी पर थे. इस दौरान वो एक रोते बच्चे को चुप करा रहे हैं जिसकी मां एग्जाम दे रही हैं. उन्होंने हैशटैग में लिखा है ह्यूमन फेस ऑफ कॉप.
इस फोटो ने इंटरनेट पर खूब वाहवाही लूटी है. अनेक लोगों ने हेड कांस्टेबल मुजीब के इस मानवतावादी सुलूक की काफी तारीफ की. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है हेड कांस्टेबल मुजीब का भाव कितना प्यारा लगा रहा है. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है यही मानवता है और इस पुलिस वाले ने यह दिखाया है. कुछ यूजरों ने इस तस्वीर को देश से जोड़ते हुए लिखा है कि यही मेरा भारत है. कुछ ने तस्वीर पर लिखते हुए कहा कि मानवता को मेरा सलाम पहुंचे. वहीं कुछ यूजरों ने फिल्मी अंदाज में लिखते हुए कहा कि पुलिस वाला हो तो मुजीब की तरह नहीं तो न हो.
यह भी पढ़ें-
बैंक डिफाल्टर्स पर 'मोदी कृपा', वसूली से ज्यादा पैसा बट्टेखाते में डाला: कांग्रेस
SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब ATM से एक दिन में 20 हजार ही निकाले पाएंगे