Telangana: 'अगर अंबेडकर जिंदा होते तो उन्हें मार देता', विवादित वीडियो के खिलाफ एक्शन, तेलंगाना का शख्स गिरफ्तार
Telangana News: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) के खिलाफ तेलंगाना में विवादित बयान देने का मामला सामने आया है. आरोपी की पहचान हमारा प्रसाद के रूप में हुई है.
Controversial Statement Against Bhimrao Ambedkar: डॉ बीआर अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में तेलंगाना के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. हमारा प्रसाद (Hamara Prasad) के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उसने अंबेडकर के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी की थी.
डॉ. बीआर अंबेडकर की लिखी किताब को हाथ में लिए हुए हमारा प्रसाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं अंबेडकर को वैसे ही मार देता जैसे गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी'. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तेलंगाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
Today Cyber crime police station, Hyderabad City arrested Hamara prasad Registered FIR 256/2023 U/S 153A,505(2) IPC on abusing Dr. BR Ambedkar & forwarding videos through social media platforms. pic.twitter.com/sYCDPHrTjz
— Hyderabad City Police (@hydcitypolice) February 10, 2023
वायरल वीडियो पर राजनीतिक विवाद
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया. बहुजन समाज पार्टी की तेलंगाना इकाई के प्रमुख आरएस प्रवीण कुमार ने भी हमारा प्रसाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ఒక వైపు ఓట్ల కోసం రోజూ అంబేద్కర్ జపం చేస్తున్న @BRSparty ఈ హమారాప్రసాద్ లాంటి మూర్ఖులు ‘బాబాసాహెబ్ బతికుంటే కాల్చి చంపేవాడిని’ అని కోట్లాది మంది మనోభావాలు దెబ్బతీసినా మీరు ఎందుకు వీడిని IPC153A,PD Act కింద జైలులో పెట్టడం లేదు?రాష్ట్రం అగ్నిగుండం అయ్యే దాకా ఆగుతరా? pic.twitter.com/DfRZpEHi7O
— Dr.RS Praveen Kumar (@RSPraveenSwaero) February 9, 2023
'करोड़ों लोगों की भावनाओं को पहुंचाई ठेस'
प्रवीण कुमार ने बीआरएस पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक तरफ बीआरएस पार्टी अंबेडकर वोट के लिए रोज जप कर रहे हैं. हमारा प्रसाद जैसे मूर्ख को IPC153A, PD Act के तहत जेल में क्यों नहीं डालते. हमारा प्रसाद ने यह कहकर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें: