तेलंगाना विधानसभा चुनाव: पहले दो घंटे में करीब नौ प्रतिशत मतदान
मतदान सभी केन्द्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा. सिर्फ वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित 13 सीटों पर शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने कहा कि पांच बजे से पहले मतदान केन्द्रों पर लाइन में खड़े होने वालों को वोट डालने दिया जाएगा.
![तेलंगाना विधानसभा चुनाव: पहले दो घंटे में करीब नौ प्रतिशत मतदान Telangana Election 2018: 9% voting in first two hours तेलंगाना विधानसभा चुनाव: पहले दो घंटे में करीब नौ प्रतिशत मतदान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/07104722/Capture1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में शुरुआती दो घंटे में करीब नौ प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. राज्य में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता रजिस्टर्ड हैं. पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. इससे पहले 2014 में विधानसभा के चुनाव एकीकृत आंध्र प्रदेश में हुए थे. कड़ी सुरक्षा और तमाम अन्य प्रबंधों के बीच सभी 119 सीटों के लिए मतदान जारी है.
मतदान सभी केन्द्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा. सिर्फ वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित 13 सीटों पर शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने कहा कि पांच बजे से पहले मतदान केन्द्रों पर लाइन में खड़े होने वालों को वोट डालने दिया जाएगा. सुबह-सुबह वोट डालने वाले तेलंगाना के नेताओं में कदियाम श्रीहरि, एच राव, पुचाराम श्रीनिवास रेड्डी, जुप्पली कृष्ण राव और जगदीश रेड्डी शामिल हैं.
LIVE: तेलंगाना में शुरुआती दो घंटों में 9 प्रतिशत वोटिंग, राजस्थान में कई जगह EVM खराब
पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिरंजीवी और अभिनेता नागार्जुन ने भी जुबली हिल्स में अपना वोट डाला. चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रजा कुतामी (जनता मोर्चा) गठबंधन बनाया है. इसमें तेलगू देशम (तेदेपा), तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) शामिल हैं. इस गठबंधन का मुकाबला कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भाजपा से है. दोनों दल अपने दम पर चुनाव मैदान में हैं.
ये भी देखें
विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले जीत का सबसे सटीक अनुमान, देखिए सबसे बड़ा एग्जिट पोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)