तेलंगाना: कांग्रेस नेता की पत्नी सुबह बीजेपी में हुईं शामिल, 10 घंटे के भीतर 'घर वापसी'
तेलंगाना विधानसभा चुनाव: कांग्रेस नेता पद्मिनी रेड्डी बीजेपी को झटका देते हुए एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गई.
हैदराबाद: विधानसभा चुनाव के लिए तेज होते कैंपेन के बीच तेलंगाना में दल-बदल का एक नया उदाहरण सामने आया है. जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी दामोदर राजनरसिम्हा की पत्नी और सामाजिक कार्यकर्ता पद्मिनी रेड्डी गुरुवार सुबह बीजेपी में शामिल हुई और शाम को करीब 9 बजे कांग्रेस में फिर से वापस लौट गई. कांग्रेस के कार्यकाल में राजनरसिम्हा उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
बीजेपी में पद्मिनी का स्वागत करते हुए राज्य इकाई के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि मेडक क्षेत्र में सामाजिक कार्यों और महिलाओं के बीच कार्यों के माध्यम से उन्होंने काफी ख्याति हासिल की है. वहीं बीजेपी महासचिव पी मुरलीधर राव ने पद्मिनी की फोटो के साथ ट्वीट कर कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के काम से प्रभावित होकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमति पद्मिनी रेड्डी आज हैदराबाद (तेलंगाना) में बीजेपी में शामिल हो गई.''
Impressed with the work of PM @narendramodi ji, senior congress leader Smt Padmini Reddy joined BJP today in Hyderabad (Telangana). pic.twitter.com/kDOjBeWrN8
— P Muralidhar Rao (@PMuralidharRao) October 11, 2018
लेकिन पद्मिनी ने कुछ ही घंटों में पाला बदल लिया. जिसकी वजह से बीजेपी की खूब किरकिरी हो रही है. कांग्रेस में वापसी पर पद्मिनी ने कहा, ''मैंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं का कद्र करते हुए अपना फैसला वापस ले लिया है.''
आपको बता दें कि तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे. और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और टीआरएस के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने 6 सितंबर को विधानसभा को भंग कर दिया था और समय से पहले चुनाव की मांग की थी.
मिजोरम विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने की उम्मीदवारों की घोषणा, दो सीटों पर लड़ेंगे सीएम ललथनहवला