Amit Shah Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के सीएम केसीआर, कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि.तीनों सिर्फ परिवार के लिए काम कर रहे हैं.
बीजेपी नेता अमित शाह ने तेलंगाना के जनगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''बीआरएस, मजलिस (AIMIM) और कांग्रेस 2जी, 3जी और 4जी पार्टी है. 2जी का मतलब केसीआर और केटीआर हुआ. 3 जी का मतलब ओवैसी, ओवैसी के दादा और ओवैसी के पिता हुआ. वहीं 4जी का मतलब जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी हुआ. इसमें आपकी (लोगों) क्या जगह है?.''
क्या आरोप लगाया?
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चीफ के.चंद्रशेखर (KCR) पर देश में भ्रष्टाचार में नंबर एक होने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में सत्ता में आती है तो बीआरएस सरकार के भ्रष्ट सौदों की जांच कराएगी. जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा, “केसीआर देश में भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक हैं. बीजेपी उनके सभी भ्रष्ट सौदों की जांच कराकर भ्रष्टाचार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी. ”
अमित शाह ने क्या कहा?
दो दिन पहले जारी हुए बीजेपी के घोषणा-पत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने पर पार्टी कालेश्वरम और धरणी सहित विकास के नाम पर शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं की जांच के लिए एक जांच आयोग नियुक्त करेगी. उसके मुताबिक इन परियोजनाओं में भारी लागत वृद्धि और भ्रष्टाचार देखा गया है.
शाह ने बीजेपी का वादा दोहराया कि अगर पार्टी 30 नवंबर के चुनाव में सत्ता में आती है तो पिछड़ी जाति के नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और साथ ही जनता के लिए अयोध्या में भगवान राम मंदिर में मुफ्त दर्शन की व्यवस्था भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'समान नागरिक संहिता से ज्यादा लोगों को अभिव्यक्ति...', असदुद्दीन ओवैसी का UCC को लेकर BJP पर हमला