Asaduddin Owaisi On Rahul Gandhi: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ओवैसी ने यहां तक कहा कि 'तुम जिसके दोस्त हुए दुश्मन आसमां क्यों हुए.'
असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ''मुझे यकीन है कि तेलंगाना की आवाम मजलिस के 9 कैंडिडेट्स को अपना नया विधायक बनाएगी और तीसरी मर्तबा केसीआर को अपना मुख्यमंत्री बनाएगी.''
यह पूछे जाने कि कभी आप कांग्रेस के दोस्त थे और कई मुद्दों पर उसको समर्थन दिया, अब कांग्रेस के स्टार कैंपेनर आरोप लगाते हैं कि आप पैसे लेकर चुनाव लड़ते हैं, पर एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने कहा, ''एक उर्दू का शेर है कि 'तुम जिसके दोस्त हुए दुश्मन आसमां क्यों हुए...' ये दोस्ती करते हैं मगर असल में दुश्मनी करते हैं. जो आप बात कर रहे हैं राहुल गांधी की, या तो उनको सियासी सूझबूझ नहीं है, या उनको अभी तक पॉलिटिकल मैच्योरिटी पैदा नहीं हुई है.''
'वो समझते हैं कि मैं नेहरू परिवार का हूं तो...'
ओवैसी ने आगे कहा, ''यकीनन वो (राहुल) इसलिए बोल रहे हैं कि वो समझते हैं कि मैं नेहरू परिवार का हूं तो मुझे एंटाइटलमेंट हैं, मैं किसको चाहे बोल सकता हूं...'' उन्होंने कहा, ''ये नया देश है, कोई भी अपने बाप-दादा के नाम पर नहीं जी सकता इस देश में, काम करना पड़ता है और अगर हमने पैसे लिए हैं तो तुमको शर्म आनी चाहिए कि तुमने हमको क्यों दिए, न्यूक्लियर डील में पैसे तुमने क्या दिए हमको, क्या तुमने हमको किरण कुमार रेड्डी की गवर्नमेंट बचाने के पैसे दिए क्या?''
राहुल गांधी हर चीज को पैसों की दूरबीन-ऐनक से देखते हैं- असदुद्दीन ओवैसी
उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी हर चीज को पैसों की दूरबीन-ऐनक से देखते हैं, हम जो चीज को देखते हैं न वो मोहब्बत, ईसार और कुरबानी के जज्बे से देखते हैं. हमारा ये कमिटमेंट रहा, ये काम करने का तरीका रहा, तो ये इनका तरीका रहा, बस जहां जाते हैं पैसे... तुम्हारे पास बीजेपी के लोग आ गए, तुम्हारा सदर तेलंगाना को आरएसएस का है, उनको नजर नहीं आता? ये उनको समझ नहीं आता और भाषण में अनाप-शनाप बोलते हैं.'' ...उनकी सोच वही है, तो बेचारे वो ऊंचा नहीं सोच सकते, नीचे आकर सोचते हैं, क्या करें.''
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने बुधवार (1 नवंबर) को तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कांग्रेस जहां भी बीजेपी के साथ लड़ती है, एआईएमआईएम पार्टी बीजेपी से पैसे लेकर वहां अपने कैंडिडेट खड़े करती है. बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें- सीएम के चंद्रशेखर राव को ले जा रहा हेलीकॉप्टर वापस लौटा, तकनीकी खराबी की शिकायत