K Kavitha Remarks: तेलंगाना में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीआरएस एमएलसी और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटी के कविता ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि तेलंगाना में इस बार बीजेपी की सभी सीटें जब्त हो जाएंगी.


के कविता की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब रविवार (22 अक्टूबर) को ही बीजेपी ने राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. बीजेपी ने पहली सूची में तेलंगाना में 52 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिनमें तीन सांसदों को भी टिकट दिया गया है और 12 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है.


क्या कुछ बोलीं के कविता?


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के सोलापुर में बीआरएस नेता के कविता ने रविवार (22 अक्टूबर) को कहा, ''पिछली बार तेलंगाना में 105 जगहों पर बीजेपी की जमानत जब्त हो गई थी. इस बार सभी सीटों पर जमानत जब्त हो जाएगी. तेलंगाना में बीजेपी के लिए कोई स्थान नहीं है. इसलिए वह चुनाव के लिए कितनी भी रणनीति बना लें, कोई फायदा नहीं होगा...''






सीएम जनता के आशीर्वाद से मारेंगे हैट्रिक- के कविता


के कविता ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ''तेलंगाना में लड़ाई एकतरफा है, बीआरएस की सरकार जनता के आशीर्वाद से जीतकर वापस आएगी क्योंकि पिछले 10 सालों में बीआरएस सरकार ने सभी के लिए काम किया है, चाहे किसान हों, महिलाएं हों, युवा हों, शिक्षा में, एससी-एसटी सशक्तिकरण के लिए...''


उन्होंने कहा, ''जिस तरीके का काम तेलंगाना में हुआ है, आज पूरे देशभर में तेलंगाना की मिसाल दी जाती है, हमें गर्व है हमने जिस तरीके के काम किए. ये काम भी हम इसलिए कर पाए क्योंकि जनता का पूरा-पूरा साथ हमारे पास था, उसी जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार, हैट्रिक करके हमारे लोगों के चहेते नेता वापस मुख्यमंत्री बनेंगे, ऐसा हमारा विश्वास है. साउथ इंडिया के हिस्ट्री में कभी भी लगातार तीन बार कोई सीएम नहीं बना है...'' 


'कांग्रेस में कोई है ही नहीं नेता जिसकी गारंटी हो'


के कविता ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ''जो हम लगातार 10 साल से काम करते आ रहे हैं, उसी नाम बदल-बदलकर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि छह गारंटी दे रहे हैं. मैं तो ये पूछती हूं लेकिन वो सिक्स गारंटी को गारंटी देने वाला कौन है कांग्रेस में? कोई है ही नहीं नेता जिसकी गारंटी हो...'' बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा और मतगणना बाकी चार राज्यों के साथ 3 नवंबर को की जाएगी.


यह भी पढ़ें- खरगे ने लगाया सेना और ब्यूरोक्रेसी के राजनीतिकरण का आरोप तो भड़के जेपी नड्डा, कहा- गरीबों को गरीब रखना चाहती है कांग्रेस