G Kishan Reddy News: तेलंगाना में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत दिलाना नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. लंबे समय से तेलंगाना में पांव पसारने के प्रयासों में जुटी बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी पर भरोसा जताया है और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.


रेड्डी को बीजेपी को तेलंगाना की सत्ता में लाने के लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. सूत्रों ने बताया कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि किशन रेड्डी के लिए तत्काल कार्य राज्य पार्टी इकाई में सुचारु कामकाज सुनिश्चित करना है.


एटेला राजेंद्र चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने


बीजेपी में आंतरिक खींचतान और घटनाक्रम को लेकर मीडिया की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मंगलवार को संजय कुमार की जगह पर रेड्डी को राज्य पार्टी प्रमुख नियुक्त किया था. रेड्डी ने राज्य बीजेपी अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति को लेकर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


तेलंगाना में बीजेपी ने एक और अहम नियुक्ति की है. विधायक एटेला राजेंद्र को राज्य में चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. सूत्रों ने बताया कि किशन रेड्डी को अब बीजेपी के सामंजस्यपूर्ण कामकाज को सुनिश्चित करने और इसे आगे की बड़ी चुनावी लड़ाई के लिए तैयार करने की चुनौती का सामना करना होगा.


क्या बोले बीजेपी के प्रवक्ता?


तेलंगाना में बीजेपी के प्रवक्ता के. कृष्ण सागर राव ने कहा कि राज्य पार्टी अध्यक्ष के रूप में किशन रेड्डी की नियुक्ति से ‘‘अन्य दलों से आये विभिन्न नेताओं के बीच टकराव’’ का समाधान हो जाएगा. उन्होंने बुधवार (05 जुलाई) को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह (किशन रेड्डी) एक अनुभवी नेता हैं. वह मुद्दों को हल कर सकते हैं. उनके पास वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर मुद्दों को सुलझाने के लिए शिष्टता, सामर्थ्य और धैर्य है.’’


विधानसभा चुनावों के लिए राज्य बीजेपी को उत्साहित करने और सत्तारूढ़ बीआरएस तथा कांग्रेस से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने के बारे में पूछे जाने पर कृष्ण सागर राव ने बताया कि चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति से बीजेपी को फायदा होगा.


उन्होंने दावा किया कि राज्य में बीजेपी को लगातार बढ़त मिलती दिख रही है. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी के लिए जनता का समर्थन बरकरार है और लोग ‘‘परिवार द्वारा संचालित सरकार’’ के खिलाफ इसके विकास वाले एजेंडे को देखते हुए अभी भी बीजेपी को (सत्तारूढ़ बीआरएस के) विकल्प के रूप में देखते हैं.’’


यह भी पढ़ें


अजित पवार का शरद पवार पर हमला - सरकारी सेवाओं में रिटायरमेंट की उम्र 60 है, बीजेपी में 75 है, आप तो 83 के हो चुके