Rahul Gandhi Telangana Rally: तेलंगाना में करीब एक महीने के बाद (30 नवंबर को) विधानसभा चुनाव होना है. मंगलवार (31 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के कोल्लापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस समेत बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर निशाना साधा. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा, ''बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम एक साथ काम कर रही है, उनका मकसद तेलंगाना में कांग्रेस को चुनाव जीतने से रोकना है.''



तेलंगाना की चुनावी रैली में क्या कुछ बोले राहुल गांधी


कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं, ''...लोकसभा में बीजेपी की पूरी मदद आपके चीफ मिनिस्टर (के चंद्रशेखर राव) करते हैं. जीएसटी, किसान बिल में पूरा का पूरा समर्थन आपके चीफ मिनिस्टर ने बीजेपी को दिया.''


राहुल ने आगे कहा, ''विपक्ष के सारे के सारे चीफ मिनिस्टर्स पर सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के केस हैं मगर आपके चीफ मिनिस्टर न कोई सीबीआई का केस, न ईडी का केस, न विजिलेंस, न इनकम टैक्स का केस है. ये मिलकर काम करते हैं और इनका लक्ष्य है कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में चुनाव न जीते.''


AIMIM पर राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप


वायनाड सांसद ने कहा, ''दूसरी तरफ एआईएमआईएम खड़ी है. जहां भी ये बीजेपी की मदद कर सकते हैं, एकदम जाकर मदद करते हैं. राजस्थान में, महाराष्ट्र में, मध्य प्रदेश में, छत्तीसगढ़ में, जहां भी बीजेपी इनसे कहती है कि जाकर चुनाव लड़ो, ये एकदम जाकर चुनाव लड़ते हैं और बीजेपी की मदद करने वाले कैंडिडेट उतार देते हैं.''


यह भी पढ़ें- Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 56 उम्मीदवारों के नाम का एलान, मानवेंद्र सिंह को यहां से दिया टिकट