Telangana Assembly Polls: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी का नाम भी शामिल है जिन्हें कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ मैदान में उतारा है. रेड्डी और राव दोनों ही दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कामारेड्डी विधानसभा सीट से सीएम चंद्रशेखर राव को चुनौती देते नजर आएंगे. इसके साथ ही वो कोडंगल सीट से भी हाथ आजमा रहे हैं. इस सीट से रेड्डी साल 2018 में भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन यहां से वो पिछली बार हार गए थे और इसके बाद लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने. वहीं, केसीआर की दूसरी सीट गजवेल है.
गजवेल में चंद्रशेखर बनाम एटला राजेंदर
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गजवेल विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला पूर्व सहयोगी एटला राजेंदर से होगा. राजेंदर मंत्री पद से हटाए जाने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही राजेंदर भी दो विधानसभा सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वो हुजूराबाद से भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से वो बीआरएस और बीजेपी की टिकट पर पहले भी चुनाव जीत चुके हैं.
कांग्रेस ने किया ये बदलाव
उम्मीदवारों की तीसरी सूची में रेड्डी के नामांकन के अलावा, कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों को हटाकर बदलाव किया जिनके नाम पहले घोषित किए गए थे. कांग्रेस सचिव और पूर्व मंत्री जी चिन्नारेड्डी की जगह वानापर्थी निर्वाचन क्षेत्र से तुदी मेघा रेड्डी को लाया गया और बोथ सीट से वेन्नला अशोक की जगह एडी गजेंदर को टिकट दिया गया.
कांग्रेस ने तीसरी सूची में रेड्डी सहित 14 अन्य उम्मीदवारों के नाम भी बताए हैं, जबकि पांच सीटों के लिए नाम लंबित हैं. संभव है कि कांग्रेस इनमें से एक या दो सीटें सीपीआई को दे दे. प्रक्रिया में देरी के कारण सीपीआई (एम) पहले ही गठबंधन से हट चुकी है.
कांग्रेस ने अपने तीनों मौजूदा सांसदों को नामांकित किया है, जिनमें रेड्डी, एन उत्तम कुमार रेड्डी और कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी शामिल हैं. इसके अलावा, पार्टी अपने पांच मौजूदा विधायकों को भी मैदान में उतार रही है. कई कांग्रेस विधायक पहले ही बीआरएस और बीजेपी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Telangana Election: 'तुम जिसके दोस्त हुए दुश्मन आसमां क्यों हुए?', राहुल गांधी पर असदुद्दीन ओवैसी का वार