Telangana Election 2023 Exit Poll: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल में बड़े उलटफेर के संकेत मिले हैं. सर्वे में दावा है कि राज्य में करीब 10 साल से सत्तारूढ़ के चंद्रशेखर राव (KCR) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को बड़ा झटका लग सकता है. यहां पहली बार कांग्रेस सरकार बना सकती है.


एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यहां कि कुल 119 सीटों में कांग्रेस को 49 से 65 सीटें मिल सकती है. वहीं बीआरएस को 38 से 54 सीटें, बीजेपी को 5 से 13 सीटें और एआईएमआईएम को 5 से 9 सीटें मिल सकती है. राज्य में किसी भी एक पार्टी को सरकार बनाने के लिए 60 सीटों की जरूरत होती है.


तेलंगाना के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त


इसी तरह से आकंड़े इंडिया टीवी-सीएनएक्स, जन की बात, चाणक्या और टाइम्स नाउ-इटीजी के सर्वे में किए गए हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 63 से 79, बीएरएस को 31 से 47, बीजेपी को 2 से चार और एआईएमआईएम को 5 से सात सीटें मिल सकती है. जन की बात के मुताबिक, कांग्रेस को 48 से 64, बीआरएस को 40 से 55, बीजेपी को 7 से 13 और एआईएमआईएम को 4 से सात सीटें मिल सकती है.


न्यूज 24-चाणक्या के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 62 से 80, बीआरएस को 24 से 42, बीजेपी को 2 से 12 सीटें मिल सकती है. टाइम्स नाउ-ईटीजी के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस के खाते में 60 से 70, बीआरएस के खाते में 37 से 45, बीजेपी के खाते में 6 से 8 और एआईएमआईएम के खाते में 5 से 7 सीटें जा सकती हैं. तेलंगाना में बीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम गठबंधन में है. 


इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में किसकी जीत का अनुमान?


इस बीच इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को तेलंगाना को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए. इसमें दावा किया गया है कि बीआरएस को 34 से 44 सीटें, कांग्रेस को 63 से 73 सीटें, बीजेपी को 4 से 8 सीटें और अन्य को 5-8 सीटें मिल सकती हैं.


इसी एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, वोट शेयर के मामले में तेलंगाना में बीआरएस को 36 फीसदी, कांग्रेस के 42 फीसदी, बीजेपी को 14 फीसदी वोट मिल सकते हैं और अन्य के खाते में 8 फीसदी वोट जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कड़ी टक्कर वाली सीटें बिगाड़ सकती हैं कांग्रेस-बीजेपी का खेल, एग्जिट पोल के आंकड़ों से समझें