Telangana Election 2023: बीजेपी ने सोमवार (27 नवंबर) को एक बार अपना वादा दोहराया. तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि पार्टी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर’कर दिया जाएगा.
रेड्डी ने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदल दिया जाएगा. मैं पूछता हूं कि हैदर कौन है? क्या हैदर नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आया? किसे हैदर की जरूरत है. बीजेपी सत्ता में आई तो निश्चित रूप से हैदर नाम हटाकर शहर का नाम भाग्यनगर कर दिया जाएगा.’' उन्होंने कहा कि ये बात सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी बोल चुके हैं.
रेड्डी ने कहा कि जब मद्रास का नाम चेन्नई, बंबई का नाम मुंबई, कलकत्ता का नाम कोलकाता और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने में क्या परेशानी है? केटीआर के दावे बीजेपी के नहीं जीतेगी पर उन्होंने आगे कहा कि वो (केटीआर) और उनके पिता (सीएम केसीआर) खुद चुनाव हारने वाले हैं.
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था?
जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘अगर बीजेपी सत्ता में आई तो हम वो सारी चीजें बदल देंगे जिनसे गुलामी की मानसिकता झलकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नाम बदलने के संबंध में विद्वानों की राय भी लेगी.
हाल ही मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में अपनी चुनावी सभाओं में कहा है कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर और महबूबनगर का नाम पालामुरु कर देना चाहिए. बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. यहां फिलहाल केसीआर के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है.