Telangana Election 2023: 'तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी चला रहा गोडसे', केटीआर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बीजेपी पर भी बरसे
Telangana Election: तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस BRS को बीजेपी की बी टीम कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
Telangana Assemnbly Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता केटी रामा राव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तेलंगाना में तनाव पैदा करने और गंगा-जमुना संस्कृति को बिगाड़ने की साजिश करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बीआरएस को बदनाम करने का आरोप लगाया.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित जलविहार इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए केटीआर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "मैं एक बात कहता हूं- गोडसे गांधी भवन में घुस गया है और से तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी चला रहा है. आज बीजेपी तेलंगाना में तनाव पैदा करने और शांति और भाईचारा, गंगा-जमुना संस्कृति को बिगाड़ने की साजिश कर रही है."
अब्दुल्ला सोहेल शेख का किया जिक्र
उन्होंने कांग्रेस नेता अब्दुल्ला सोहेल शेख का जिक्र करते हुए और कहा, "35 साल तक कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने के बाद, सोहेल भाई (अब्दुल्ला सोहेल शेख) ने एक बात कही - गांधी भवन (तेलंगाना कांग्रेस कार्यालय) को आरएसएस के एजेंट को सौंप दिया गया है."
शेख ने कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि केटीआर का बयान ऐसा समय में आया है, जब तेलंगाना में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अब्दुल्ला सोहेल शेख ने रविवार (29 अक्टूबर) को पार्टी से 34 साल बाद इस्तीफा दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शेख ने आरोप लगाया था कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी बीजेपी से संबंधित लोगों को टिकट दे रहे हैं.
'BRS को बदनाम कर रही है कांग्रेस'
तेलंगाना के मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि केसीआर बीजेपी एजेंट है और बीआरएस बीजेपी के साथ मिलीभगत कर रही है. वह केसीआर और बीआरएस को बीजेपी की बी टीम कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस यहां आकर ऐसा कहती है, लेकिन वह महाराष्ट्र में शिवसेना की सहयोगी है.
उन्होंने कहा कि शिवसेना खुद को 'हिंदू पार्टी' मानती है और मुसलमानों को अपना दुश्मन समझती है और कांग्रेस उनकी सहयोगी है. ऐसी पार्टी तेलंगाना में आती है और कहती है कि हम (बीआरएस) बीजेपी के साथ हैं.
यह भी पढ़ें- BRS सांसद पर हुए हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का कांग्रेस पर निशाना, 'आगे मोहब्बत की दुकान और पीछे तशद्दुद...'