Watch: 'तेलंगाना की है यही पुकार, बाय बाय केसीआर', इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में साधा निशाना
Telangana Election: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जमकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी तेलंगाना पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.
Telangana Election 2023: तेलंगाना में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा कांग्रेस और बीआरएस के बीच चुनावी जंग तेज होती जा रही है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर शायराना अंदाज में निशाना साधा.
उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता केसीआर को बाय-बाय करना चाहती है. इमरान प्रतापगढ़ी ने मंच से गुनगुनाते हुए कहा, " अब तो तेलंगाना की है यही पुकार, बाय बाय केसीआर - बाय बाय केसीआर. बंद करो अपने झूठ का कारोबार, बाय बाय केसीआर."
इस दौरान सभा के मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और बाय-बाय केसीआर के नारे लगाने लगे. इस बीच राहुल गांधी ने तेलंगाना के निजामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए केटीआर के परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
अब तो तेलंगाना की है यही पुकार
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) November 24, 2023
बाय बाय KCR - बाय बाय KCR pic.twitter.com/ADgrSTUKyE
राहुल गांधी का केसीआर पर भ्रष्टाचार का आरोप
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, "जो मंत्रालय सबसे अधिक पैसा कमाते हैं, वे केसीआर परिवार (मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, केटीआर और के कविता) के अधीन हैं. जमीन, शराब और रेत में बड़ी मात्रा में पैसा बनाया जाता है..तीनों मंत्रालय केसीआर परिवार के लोगों के पास हैं. अगर आप भ्रष्ट नहीं होते, तो ये मंत्रालय आपके परिवार के अधीन नहीं होते.
केटीआर ने किया पलटवार
राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीआरएस नेता केटीआर ने राहुल गांधी को बेरोजगार बताया. केटीआर ने पूछना कि क्या राहुल गांधी ने कभी कोई प्रवेश परीक्षा दी है? क्या उन्होंने प्राइवेट कंपनी में एक दिन भी नौकरी की है? राहुल गांधी ने 2014 में अपनी नौकरी खो दी और अब वह बेरोजगार हैं.
इतना ही नहीं केटीआर ने कांग्रेस पर पूर्व (दिवंगत) प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का अपमान करने का भी आरोप लगाया. बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा. इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने भरी तेजस में उड़ान तो जयराम रमेश ने कसा तंज, बोले- 1984 में एडीए ने किया था...