K Kavitha On Congress: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के कविता ने गुरुवार (16 नवंबर) को बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) चुनाव जीतेगी.


एमएलसी के कविता ने कहा, ''कांग्रेस वालों को देखकर तो गिरगिट को भी शर्म आ जाती है. ये लोग इतने रंग बदलते हैं.'' दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आए दिन बीआरएस के चीफ केसीआर पर हमला करते हुए कहा रहे हैं कि वो बीजेपी से मिले हुए हैं. 






केसीआर ने भी किया हमला
आदिलाबाद में केसीआर ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, '' सांप्रदायिक कट्टरता भड़काने वाली बीजेपी को कचरे में फेंक देना चाहिए. यदि आप बीजेपी को एक वोट भी देते हैं, तो वह वोट की बर्बादी है. यदि आप कांग्रेस को वोट देते हैं, तो वह भी वोट की बर्बादी है. ’’


कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए राव ने आरोप लगाया कि उसके नेताओं का कहना है कि किसानों को निवेश सहायता, रायथु बंधु देना, करदाताओं के पैसे की बर्बादी है और किसानों को तीन घंटे मुफ्त बिजली देना भी पर्याप्त है. 


क्या भविष्यवाणी की?
केसीआर ने  आगामी चुनावों और 2024 के आम चुनावों में भी उनकी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. उन्होंने भविष्यवाणी की, 'आने वाले दिन क्षेत्रीय दलों के हैं. आप इसे लिख सकते हैं. अगले चुनाव में पीएम मोदी को बहुमत नहीं मिलेगा. गठबंधन सरकार आएगी.’’ 


बता दें कि तेलंगाना की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं मतगणना तीन दिसंबर को होगी.  इसी दिन राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट भी आएगा. 


ये भी पढ़ें- 'देश में कांग्रेस की सरकार बनी तो होगी जातिगत जनगणना', राहुल गांधी क्या कुछ बोले?