Telangana Election 2023: प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के वार पर KTR-के कविता का पलटवार, 'जो लोग शीशे के घर में रहते हैं, उन्हें...'
Telangana Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के केसीआर की सरकार में परिवारवाद की राजनीति चलने वाली टिप्पणी पर केटी रामाराव ने पलटवार किया.
![Telangana Election 2023: प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के वार पर KTR-के कविता का पलटवार, 'जो लोग शीशे के घर में रहते हैं, उन्हें...' Telangana ELection 2023 KTR Rama Rao and K Kavitha Slams Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Over KCR Dynasty Rule Statement Telangana Election 2023: प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के वार पर KTR-के कविता का पलटवार, 'जो लोग शीशे के घर में रहते हैं, उन्हें...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/da257da1a295503e0f7128acfda729891697738489516528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Election 2023: तेलंगाना के चुनाव को लेकर हो रही तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के राज्य में परिवारवाद की राजनीति वाली टिप्पणी पर बयानबाजी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटी रामाराव और बेटी के कविता ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को कहा कि देखो बात भी कौन कर रहा है.
केसीआर सरकार में मंत्री केटी रामाराव ने कहा, ''कल (बुधवार, 18 अक्टूबर) को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रामप्पा मंदिर गए. ये अच्छी बात है, लेकिन वापस लौटते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर का शासन वंशवादी है.''
उन्होंने आगे कहा. ''राहुल गांधी कौन हैं? वो (राहुल गांधी) सोनिया गांधी के बेटे हैं. राजीव गांधी की बेटी कौन है? इंदिरा गांधी के बेटे कौन हैं? जवाहरलाल नेहरू की बेटी कौन है? वो (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) इधर आते हैं और कहते हैं कि केसीआर की सरकार परिवारवादी है. क्या यही न्याय है?''
वहीं बीआरएस नेता के कविता ने कहा कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें पत्थर नहीं फेंकना चाहिए. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आर्मूर में कहा, “मोतीलाल नेहरू जी की पर-प्रपौत्री, जवाहर लाल नेहरू जी की प्रपौत्री, इंदिरा गांधी जी की पोती और राजीव गांधी जी की बेटी प्रियंका गांधी जी परिवार की राजनीति के बारे में बात कर रही हैं। यह सबसे मजेदार बात है जो मैंने पूरे चुनाव अभियान में सुनी है.”
Hyderabad, Telangana: While addressing a gathering at Telangana Bhavan, Telangana Minister and BRS Working President KT Rama Rao said, "Yesterday, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi came to Telangana. They went to Rammappa temple. It is a good thing. After coming back from there,… pic.twitter.com/xLHghcsxFg
— ANI (@ANI) October 19, 2023
दरअसल प्रियंका गांधी और राहुल गांधी तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के दौरे पर हैं.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने क्या कहा है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने और प्रियंका गांधी ने केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो परिवारवाद की राजनीति कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ये बात शुक्रवार (19 अक्टूबर) को भी दोहराते हुए कहा, '' उनका (केसीआर परिवार) सरकार के सबसे जरूरी विभाग पर कंट्रोल करता है. ये चाहे जमीन, रेत या शराब हो. मुख्यमंत्री का परिवार इन चीजों को कंट्रोल करता है. वो (केसीआर) सीएम की तरह नहीं राजा की तरह काम करते हैं.
मुलुगु में रैली में प्रियंका गांधी ने बुधवार (18 अक्टूबर) को कहा था, ''तेलंगाना के लोगों ने सपना देखा था कि सामाजिक न्याय होगा, लेकिन राज्य में तीन-तीन मंत्री मुख्यमंत्री के परिवार से ही हैं.''
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Telangana Election 2023: केटीआर का राहुल गांधी पर निशाना, 'वो कहते हैं केसीआर भ्रष्ट हैं, लेकिन...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)