Mayawati On Congress: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रिमो मायावती ने कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का जिक्र करते हुए बुधवार (22 नवंबर) को हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के आरक्षण के लिए कोई काम नहीं किया है.
तेलंगाना के सूर्यापेट में चुनावी रैली करते हुए यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा, ''ओबीसी समाज वालों को पता होना चाहिए है कि मंडल कमीशन के तहत मिली आरक्षण की सुविधा केंद्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान नहीं मिली. आरक्षण बसपा के अथक प्रयास और केंद्र में वीपी मंडल की सरकार के दौरान मिला है. जातिवादी विरोधी पार्टियां ओबीसी समाज को अभी भी आरक्षण का पूरा लाभ नहीं दे पा रही.''
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में कांग्रेस कई सालों तक सत्ता में रही. बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान बनाया. बाबासाहेब के समर्थकों ने मांग की थी कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. बसपा के अथक प्रयासों से वीपी मंडल की सरकार में बाबासाहेब को भारत रत्न मिला.
दरअसल मायावती ने कांग्रेस पर ओबीसी को लेकर ऐसे समय पर हमला किया है जब राहुल गांधी जाति जनगणना की मांग करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर आए दिन हमला कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा है?
कांग्रेस के पूर्व अध्यश्र राहुल गांधी ने तो वादा भी किया है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर वो बिहार में हुए जातिगत सर्वे की तरह यहां आगे बढ़ेगी. केंद्र में पार्टी की सरकार पर देश में जाति जनगणना होगी.
बता दें कि 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 107 सीटों पर बसपा लड़ रही है. राज्य में इस समय केसीआर के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पीएम मोदी को पनौती बताने वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी