'तेलंगाना को बर्बाद करने में केसीआर और कांग्रेस दोनों पापी', बीआरएस पर बरसे पीएम मोदी
Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इस बीच हर कोई चुनावी मैदान में जमकर प्रचार कर रहा है.
Telangana Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तेलंगाना को बर्बाद करने में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और कांग्रेस दोनों पापी हैं. तेलंगाना के लोग केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं. उन्होंने कहा है कि केसीआर सरकार में जो घोटाले हुए हैं. तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने पर उनकी जांच की जाएगी. पीएम मोदी ने तेलंगाना के महबूबाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने जोरों पर हैं. कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता को बीजेपी पर विश्वास है. अगला तेलंगाना का मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा. ये जनता ने तय कर लिया है. पीएम ने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से होगा. सबको उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
केसीआर सरकार को उखाड़ने के लिए जनता तैयार
पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं. कुछ लोग तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर भ्रम भी फैला रहे हैं. लेकिन सच्चाई यही है कि तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और केसीआर बराबर के पापी हैं. इसलिए तेलंगाना के लोग एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी को प्रवेश नहीं दे सकते, ये बात मैंने तेलंगाना में हर जगह देखी है.
बीजेपी से दोस्ती की फिराक में थे केसीआर
बीआरएस के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर पीएम ने कहा कि केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था. लबें समय से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह बीजेपी से दोस्ती कर लें. जब वो एक बार दिल्ली आए थे, तो मुझसे मिलकर भी केसीआर ने यही रिक्वेस्ट की थी. उन्होंने कहा कि लेकिन बीजेपी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलफ कोई भी काम नहीं कर सकती. जबसे बीजेपी ने केसीआर को मना किया है, तब से बीआरएस बौखलाई हुई है और मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही.
कांग्रेस के पंजे से अलग नहीं, बीआरएस की कार: पीएम मोदी
बीआरएस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीआरएस की कार में चार पहिए और एक स्टीयरिंग है और ये कांग्रेस के पंजे से बिल्कुल भी अलग नहीं है. दोनों ही पार्टियां भ्रष्ट हैं और परिवारवाद पर यकीन करती हैं. दोनों पार्टियों ने तुष्टिकरण को नई ऊंचाइयां दी हैं. दरअसल, बीआरएस का चुनाव चिन्ह कार है, जबकि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ है.
एससी-एसटी के साथ बीआरएस-कांग्रेस ने किया धोखा
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीआरएस और कांग्रेस ने हमेशा एससी और एसटी के साथ धोखा किया है. यह भारतीय जनता पार्टी ही है जो सही मायने में सामाजिक न्याय सुनिश्चित कर रही है. बीजेपी के तहत अनुसूचित जनजातियों को सशक्त बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे आदिवासी नायकों को सम्मानित करने के लिए संग्रहालयों की स्थापना कर रही है, और देश के आदिवासी छात्रों को सशक्त बनाने के लिए छात्रवृत्ति सुनिश्चित कर रही है.
बीजेपी सरकार बनने पर महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत मिलेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना की जनता को मैं गारंटी देता हूं कि यहां बीजेपी सरकार बनते ही सभी परिवारों को महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत मिलेगी. अगर आपको विकास चाहिए तो बीजेपी को चुनिए. तेलंगाना डबल इंजन की सरकार की मांग कर रहा है.