Telangana Election: तेलंगाना में राहुल गांधी और प्रियंका का रोड शो, कहा- 'आप BRS को वोट करेंगे तो BJP को जाएगा'
Telangana Election 2023: तेलंगाना के मुलुगु में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एससी-एसटी परिवारों को घर बनाने के लिए जमीन तक देने की बात कही. तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर भी उन्होंने बयान दिया.
Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बुधवार (18 अक्टूबर) को राज्य में एक बस यात्रा शुरू की. दोनों नेता हैदराबाद से हेलीकॉप्टर से मुलुगु पहुंचे और ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की.
तेलंगाना प्रदेश बनाने पर दिया बयान
मुलुगु में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बोली, "कांग्रेस पार्टी का ये उसूल है कि सामाजिक न्याय होना चाहिए. सभी एक साथ आगे बढ़ें. इसी उसूल पर स्वतंत्रता संग्राम लड़ा गया. यहां के लोगों का सपना था तेलंगाना बनाना. यहां के लोग इस सपने के साथ संघर्ष कर रहे थे. इतने सारे लोग इस सपने के लिए बलिदान देने के लिए तैयार थे, इसलिए कांग्रेस पार्टी ने लोगों के सपने को समझकर तेलंगाना प्रदेश बनाने का निर्णय लिया."
एससी-एसटी आरक्षण देगी कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हमने फैसला किया है कि तेलंगाना में एससी को 18 फीसदी और एसटी को 12 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. अंबेडकर अभय हस्तम योजना के तहत एससी और एसटी परिवारों को लाख रुपये की मदद इंदिराम्मा पक्का घर योजना बेघर एससी और एसटी परिवारों को अपना घर बनाने के लिए जमीन और 6 लाख रुपये मिलेंगे."
बेरोजगारी पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा, "अगर सरकार की नीयत लूटना हो तो वो विकास का काम नहीं कर पाएगी. तेलंगाना के लिए एक रोड मैप एक विजन बनाया है. आपके लिए गारंटी लाए हैं. हमने जिन राज्यों में हमने गारंटी दी है, हमने उन सभी गारंटियों को पूरा किया है. यहां परिस्थिति ये है कि 40 लाख युवा बेरोजगार है. लाखों पद खाली हैं, लेकिन नौकरी नहीं है. ऐसी स्थिति है कि भर्तियों में भी भ्रष्टाचार है.''
कर्ज माफी की बात कही
उन्होंने कहा, "युवाओं के दर्द को समझने के बजाय उनपर सवाल उठाए जाते हैं. तेलंगाना में एक भी सरकारी यूनिवर्सिटी नहीं बनी है. जो लोग गल्फ देशों में काम करने जाएंगे, उनके लिए गल्फ सेल बनाया जाएगा. किसानों के कर्ज बढ़ गए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलती. कांग्रेस किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करेगी और एमएसपी भी बढ़ाएगी. मनरेगा में रजिस्टर्ड मजदूरों को हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे."
राहुल गांधी ने बीआरएस को घेरा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी चाहती है कि बीआरएस तेलंगाना में जीत हासिल करे. ये दोनों एक साथ काम कर रहे हैं. इनके साथ एआईएमआईएम भी मिली हुई है. संसद में जो बीजेपी चाहती है, बीआरएस वो करती है. इन्होंने किसान बिल और जीएसटी में बीजेपी का समर्थन किया था. इसका सबसे बड़ा सबूत है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के पीछे ईडी और सीबीआई नहीं है."
'बीआरएस बीजेपी की बी टीम'-राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "आप बीआरएस को वोट करेंगे तो बीजेपी को वोट जाएगा. वे जानते हैं कि वे आपके सीएम को कंट्रोल कर सकते हैं. इसलिए आप कांग्रेस को पूरा समर्थन दीजिए. हम उन्हें सिर्फ तेलंगाना में ही नहीं पूरे देश में हराएंगे. आप बीजेपी की बी टीम को हराइए."
ये भी पढ़ें: Telangana Election 2023: तेलंगाना में BJP का जनसेना पार्टी के साथ होगा गठबंधन! पवन कल्याण ने मांगी इतनी सीटें