Telangana Election: तेलंगाना के लिए 'सुपरएक्टिव' कांग्रेस, अपने 3 नेताओं से कहा- 'किसी भी पल हैदराबाद की उड़ान के लिए रहें तैयार'
Telangana Election Result: शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के पार्टी नेताओं के साथ जूम मीटिंग की है. उन्होंने पार्टी नेताओं को किसी भी पल जरूरत के मुताबिक तैयार रहने को कहा है.
Telangana Election Result: तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्टिव हो गई है. अधिकतर एग्जिट पोल में तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किए जाने के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं को सरकार गठन की कवायद में देरी नहीं करने का निर्देश दे दिया गया है.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी नेता सुशील कुमार शिंदे, पी चिदंबरम और रणदीप सिंह सुरजेवाला को किसी भी वक्त हैदराबाद की उड़ान भरने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
एक दिन पहले शनिवार (2 दिसंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्चुअल जरिए से कांग्रेस नेताओं के साथ जूम मीटिंग की है. इसमें कर्नाटक में उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सूबे में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंप गई है.
दिन भर मतगणना केंद्रो पर रहेंगे उम्मीदवार
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अपने उम्मीदवारों और एजेंटों को रविवार को प्रक्रिया की निगरानी के लिए पूरे दिन मतगणना केंद्रों पर रहने के लिए कहा है. हर एक गतिविधि की जानकारी कांग्रेस के प्रभारी नेताओं को दी जाएगी.
राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को अलर्ट रहने को कहा
पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में उन्हें सतर्क रहने को कहा. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भी शनिवार को हैदराबाद पहुंचने की उम्मीद है. समझा जाता है कि उनकी यात्रा राज्य के पार्टी नेताओं की मदद करने और विधायकों की किसी भी संभावित खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए है.
"कुछ लोग उम्मीदवालों से कर रहे हैं संपर्क करने की कोशिश"
इससे पहले शनिवार को बेंगलुरु में शिवकुमार ने कहा कि कुछ लोग तेलंगाना में उम्मीदवारों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हालांकि, कांग्रेस इसे स्थानीय स्तर पर हर हाल में रोकेगी.
आपको बता दें कि तेलंगाना में सट्टा रोड भारत राष्ट्र समिति बरस को हटाकर कांग्रेस की सरकार बनने का पूर्वानुमान अधिकतर एग्जिट पोल में लगाया गया है. इसके बाद कांग्रेस के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने का भरोसा पार्टी नेताओं ने जताया है. प्रदेश की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 30 नवंबर को हुए थे और मतगणना आज रविवार (3 दिसंबर) को है.
ये भी पढ़ें :Election Results 2023: चार राज्यों में वोटों की गिनती शुरू, कुछ ही मिनटों में जारी होगा पहला रुझान