Telangana Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस जीत की तरफ बढ़ रही है. पार्टी की हुई हार पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे केटीआर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था. हम इसे एक सीख के रूप में लेंगे और वापसी करेंगे.


उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को लगातार दो बार सरकार बनाने का मौका देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई भी दी.






मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) भी अपने विधानसभा क्षेत्र कामारेड्डी में पीछे हैं. केसीआर कामारेड्डी के अलावा गजवेल सीट से भी चुनावी मैदान में उतरे थे. सूत्रों के मुताबिक, रेवंत रेड्डी तेलंगाना के अलगे मुख्यमंत्री हो सकते हैं.


वहीं कांग्रेस ने जीत पर कहा कि हम तेलंगाना में सरकार बनाने जा रहे हैं. तेलंगाना का साथ मिला, जनता का साथ मिला. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि सोनिया गांधी ने जिस मकसद से तेलंगाना दिया था, वो मेंडेट में है. हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे साहब, युवाओं के नेता राहुल गांधी, हमारी नेता प्रियंका गांधी, सबकी अहम भूमिका है. 


तेलंगाना में चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 63 और बीआरएस 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 9 और बीआरएस 6 सीटों पर आगे है. यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी एक पार्टी को 60 सीटों की जरूरत होती है.


ये भी पढ़े:Assembly Election Results 2023: अब देश के किन-किन राज्‍यों में बीजेपी की सरकार होगी और कांग्रेस की कहां-कहां