Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर चल रही है. अबतक आए रुझानों के मुताबिक तेलंगाना की कुल 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 65 और BRS 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं BJP साफ तौर पर तेलंगाना में पिछड़ती नजर आ रही है. इसी बीच हैदराबाद की कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार जी को हम लोग रिसॉर्ट ले जाएंगे और दो दिन का आराम देंगे.
रेणुका चौधरी ने कांग्रेस की बढ़त पर कहते हुए कहा कि जब कांग्रेस एकजुट रहती है तो उसे कोई हरा नहीं सकता है. हमारे सारे विधायकों पर हमें भरोसा है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी समेत BRS पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां (तेलंगाना) के लोग BRS से लोग थक चुके थे. BRS और बीजेपी एक ही है.
तेलंगाना में कांग्रेस की बढ़त
आज तेलंगाना के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. हालांकि, इस बीच कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में ही रुझानों में बढ़त बनाए हुए है. तेलंगाना में फिलहाल कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की बीच मुकाबला चल रहा है. इसको देखते हुए कांग्रेस ये नहीं चाहती की उनकी पार्टी टूटे. इसके लिए रेणुका चौधरी ने साफ कह दिया है कि वो कर्नाटक के कांग्रेस नेता और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार जी को तेलंगाना भेजकर कांग्रेस के विधायकों को एकजुट करने की कोशिश करेंगी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना में मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने विधायकों को टूट से बचाने के लिए 1-1 नेता को तैनात कर दिया है. इस पर डी शिवकुमार ने कहा कि उन्हें अपने उम्मीदवारों पर पूरा भरोसा है और कांग्रेस ही तेलंगाना में सरकार बनाएगी. उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ना आसान नहीं है.