Telangana Election Result 'तेलंगाना में रेवंत रेड्डी को कांग्रेस बनाएं सीएम', रेणुका चौधरी बोलीं
Telangana Election Result 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि तेलंगाना में रेवंत रेड्डी ने बहुत मेहनत की है. ऐसे में उन्हें सीएम बनाया जाना चाहिए है.
Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने रविवार (3 दिसंबर) को एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बहुत मेहनत की है. ऐसे में उन्हें सीएम बनाया जाना चाहिए है.
वहीं रेवंत रेड्डी ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने जिस मकसद से तेलंगाना दिया था, उस हिसाब से ही मेंडेट है. हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साहब, युवाओं के नेता राहुल गांधी और हमारी नेता प्रियंका गांधी सहित सबकी अहम भूमिका है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर राज्य आए और उन्होंने यहां प्रचार किया है. ऐसे में सबका धन्यवाद करता हूं.
किसे कितनी सीटें मिली?
चुनाव आयोग के दोपहर 2.45 बजे तक आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस 62 सीटों पर आगे तो 2 जीत चुकी है. वहीं केसीआर की भारत राष्ट्र समिति 39 पर आगे तो एक पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं बीजेपी 8 तो असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 6 पर आगे चल रही है. इसके अन्य एक पर आगे चल रहे हैं.
रेवंत रेड्डी ने क्या कहा?
रेड्डी ने कांग्रेस पार्टी की जीत पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव की शुभकामनाओं का स्वागत किया और कहा कि वह लोगों को सुशासन देने में बीआरएस के सहयोग की उम्मीद करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यह लोगों का जनादेश है। हमें पोस्टमॉर्टम करने की जरूरत नहीं है. सब कुछ ठीक रहता है, तभी आपको वह जादुई नंबर मिलेगा. सीधी बात यह है कि वे (लोग) बदलाव चाहते थे। वे केसीआर (के. चंद्रशेखर राव) को हराना चाहते थ. उन्होंने केसीआर को हरा दिया है. बस इतना ही.''
सीएम बनने को लेकर क्या कहा?
मुख्यमंत्री पद के प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे रेड्डी ने चुनाव में कांग्रेस के सहयोगियों, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और तेलंगाना जन समिति को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास प्रगति भवन का नाम बदलकर ‘प्रजा भवन’ कर दिया जाएगा.
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना में कांग्रेस 15 सीट जीत चुकी है, जबकि 48 सीट पर आगे है. वहीं, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नौ सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 31 सीट पर उसे बढ़त हासिल है. बीजेपी एक सीट जीत चुकी है और सात सीट पर आगे है.