Telangana Exit Poll 2023 Highlights: तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस को दिया झटका, जानें बीजेपी का हाल
Telangana Exit Poll 2023 Highlights: चुनाव आयोग के मुताबिक तेलंगाना में 5 बजे तक 63.94 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वोटिंग के बाद जल्द ही एग्जिट पोल सामने आ गए हैं.
LIVE
![Telangana Exit Poll 2023 Highlights: तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस को दिया झटका, जानें बीजेपी का हाल Telangana Exit Poll 2023 Highlights: तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस को दिया झटका, जानें बीजेपी का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/ce460d622ccb70b84944cb235aaffbf11701349947642865_original.jpg)
Background
ईटीजी एग्जिट पोल में केसीआर राहत नहीं
Telangana Exit Poll: टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में बीआरएस को 37 से 45 सीट, कांग्रेस+ को 60-70, बीजेपी को 6-8 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने की संभावना है.
India TV-CNX एग्जिट पोल में भी बीआरएस को बड़ा झटका
Telangana Exit Poll: India TV-CNX एग्जिट पोल में केसीआर को बड़ा झटका लगा है. एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को 63-79, बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4, एआईएमआईएम को 5-7 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक टीवी-मैट्राइज एग्जिट पोल में बीआरएस को नुकसान
Telangana Exit Poll 2023: रिपब्लिक टीवी-मैट्राइज के एग्जिट पोल में भी तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिख रही है. यहां सत्तारूढ़ बीआरएस को 46-56 सीटें, कांग्रेस+ को 58-68 सीटें, बीजेपी+ को 4-9 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने की उम्मीद है.
टीवी9 भारतवर्ष-Polstrat के मुताबिक कांग्रेस-बीआरएस में टक्कर
Telangana Elections 2023: टीवी9 भारतवर्ष-Polstrat के मुताबिक तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां बीआरएस को 48-58 सीटें, कांग्रेस+ को 49-59 सीटें, बीजेपी+ को 5-10 सीटें और एआईएमआईएम को 6-8 सीटें मिलने का है.
जन की बात एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीट
Telangana Exit Poll 2023: जन की बात एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीआरएस को 40-55 सीटें, कांग्रेस+ को 48-64 सीटें, बीजेपी+ को 7-13 सीटें और एआईएमआईएम को 4-7 सीटे मिल सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)