Telangana Exit Poll 2023 Highlights: तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस को दिया झटका, जानें बीजेपी का हाल
Telangana Exit Poll 2023 Highlights: चुनाव आयोग के मुताबिक तेलंगाना में 5 बजे तक 63.94 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वोटिंग के बाद जल्द ही एग्जिट पोल सामने आ गए हैं.
Telangana Exit Poll: टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में बीआरएस को 37 से 45 सीट, कांग्रेस+ को 60-70, बीजेपी को 6-8 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने की संभावना है.
Telangana Exit Poll: India TV-CNX एग्जिट पोल में केसीआर को बड़ा झटका लगा है. एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को 63-79, बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4, एआईएमआईएम को 5-7 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
Telangana Exit Poll 2023: रिपब्लिक टीवी-मैट्राइज के एग्जिट पोल में भी तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिख रही है. यहां सत्तारूढ़ बीआरएस को 46-56 सीटें, कांग्रेस+ को 58-68 सीटें, बीजेपी+ को 4-9 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने की उम्मीद है.
Telangana Elections 2023: टीवी9 भारतवर्ष-Polstrat के मुताबिक तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां बीआरएस को 48-58 सीटें, कांग्रेस+ को 49-59 सीटें, बीजेपी+ को 5-10 सीटें और एआईएमआईएम को 6-8 सीटें मिलने का है.
Telangana Exit Poll 2023: जन की बात एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीआरएस को 40-55 सीटें, कांग्रेस+ को 48-64 सीटें, बीजेपी+ को 7-13 सीटें और एआईएमआईएम को 4-7 सीटे मिल सकती हैं.
ABP Cvoter Exit Poll: एबीपी सी वोटर सर्वे में कांग्रेस को 49 से 65 सीटें, बीजेपी को 5 से 13 और बीआरएस को 38 से 54 सीट मिल सकती हैं, जबकि AIMIM के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.
Telangana Exit Poll: तेलंगाना में कांग्रेस को 41 प्रतिशत वोट मिल सकता है, जबकि बीजेपी को 16 प्रतिशत ही वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं, सत्तारूढ़ बीआरएस को 39 फीसदी और अन्य को 4 पर्सेंट ही वोट मिलने की संभावना है.
बैकग्राउंड
Telangana Exit Poll 2023 Highlights: तेलंगाना में गुरुवार (30 नवंबर) को वोटिंग पूरी हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक तेलंगाना में 5 बजे तक 63.94% मतदान हुआ. इस दौरान कुछ बूथों पर झड़प की खबरें भी सामने आई. मतदान के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहें हैं. वोटिंग के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. मतदान के बाद तेलंगाना के एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं.
तेलंगाना में एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर्स ने एक एग्जिट पोल किया है. इस एग्जिट पोल के नतीजे कुछ देर में सामने आ जाएंगे. इस एग्जिट पोल के लिए हर सीट पर सर्वे किया गया है.
चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल की टाइमिंग में किया था बदलाव
इससे पहले चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल दिखाने की टाइमिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव किया था. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक 30 नवंबर शाम 5.30 बजे के बाद से एक्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में मतदान की शुरुआत में 7 नवंबर सुबह 7 बजे से 30 नवंबर शाम 6.30 बजे तक रोक लगा रखी थी.
'हमें अच्छे नतीजों की उम्मीद'
मतदान के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "हमें चुनाव में अच्छे नतीजों की उम्मीद है. मैं नागार्जुन सागर में हुई घटना की निंदा करता हूं. तेलंगाना सरकार ने नागार्जुन सागर बांध को केआरएमडी के तहत लाने के केंद्र सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया है. इसे तेलंगाना सरकार के राजनीतिक स्टंट के तौर पर देखा जा रहा है. मैं इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखूंगा."
'इस बार भी बीआर की जीत होगी'
बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि हर तरफ से अच्छी खबर है. हम पहले से ही जश्न मना रहे हैं. दुर्भाग्य से इस बार वह (बीजेपी) कोई जश्न नहीं मना पाएगी. पिछली बार भी उन्होंने भ्रम पैदा करने की कोशिश की थी और बीआरएस की जीत हुई. इस बार भी बीआरएस की जीत होगी.
तेलांगाना में त्रिकोणीय मुकाबला
गौरतलब है कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस बार बीआरएस के पास सत्ता बचाने की चुनौती है. वहीं, कांग्रेस भी तेलंगाना में सरकार बनाने की कोशिश कर रही. इसके अलावा बीजेपी ने राज्य में पूरी जान लगा दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -