Telangana Exit Poll 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद गुरुवार (30 नवंबर) को देर शाम आए एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से उत्साहित है. वहीं, भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने इनको खारिज करते हुए इसको 'बकवास' बताया है. इस बीच खबर आई है कि तेलंगाना सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक 4 दिसंबर को हो सकती है. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव इसकी अध्यक्षता करेंगे.
इसको लेकर केसीआर के कार्यालय की ओर से एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है. न्यूज एजेंसी 'पीटीआई-भाषा' के मुताबिक कैबिनेट मीटिंग का एजेंडा का खुलासा नहीं किया गया है. यह मीटिंग विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के ठीक एक दिन बाद प्रस्तावित की गई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राव ने इस बार दो सीटों- गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ा है.
'केटीआर बोले- बहुत दिनों बाद चैन की नींद सोया'
सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति के नेता और केसीआर के बेटे के टी रामाराव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''लंबे समय बाद चैन की नींद सोया हूं. एग्जिट पोल कुछ भी कहें, 'एग्जैक्ट पोल (काउंटिंग)' हमें गुड न्यूज देंगे. ''
'बीआरएस 70 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता वापसी करेगी'
केटीआर ने उन एग्जिट पोल को गुरुवार को ही खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया है कि बीआरएस बहुमत के आंकड़े से दूर रह जाएगी. उन्होंने दावा किया था कि चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार 70 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
'कांग्रेस ने एग्जिट पोल नतीजों पर किया था ये दावा'
उधर, गुरुवार को एग्जिट पोल नतीजों पर तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा था, ''यह चुनाव कांग्रेस बनाम बीआरएस नहीं था. 4 करोड़ लोग बीआरएस के खिलाफ थे. यह तेलंगाना के लोगों की जीत है... हमारी छह गारंटी की मंजूरी मिलेगी जिसको पहली कैबिनेट में ही कानून बना दिया जाएगा.
तेंलगाना के एग्जिट पोल
एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 49-65 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि बीआरएस को 38-54 सीटों के मिलने की अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 05-13 तो बीआरएस की सहयोगी पार्टी एआईएमआईएम को 05-09 सीट मिलने की उम्मीद जताई गई है. इस पोल सर्वे के नतीजों में वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो कांग्रेस को 41 फीसदी, BRS-39 फीसदी, बीजेपी को 16 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया है.
तेलंगाना को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल की बात करें तो इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 63-79 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि बीआरएस को 31-47 सीटें मिलने की संभावना जताई है.
रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज के एग्जिट पोल के नतीजों में भी तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68 सीटें जीतते हुए दिखाया गया जबकि बीआरएस को कम से कम 46-56 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
इसके अलावा टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के अन्य एग्जिट पोल सर्वे में कांग्रेस को 49-59 और केसीआर की बीआरएस को 48-58 सीटों पर जीत हासिल होने का अनुमान जताया है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीआरएस के बीच बेहद ही कड़ा मुकाबला होना बताया है.
यह भी पढ़ें: Telangana Exit Poll 2023: 'बकवास....', तेलंगाना में चौंकाने वाले एग्जिट पोल पर क्या कह रही है BRS?