'BJP को 14 सीटें मिलेंगी', टी राजा सिंह ने किया दावा, कांग्रेस-बीआरएस को लेकर क्या कहा?
Telangana Exit Poll Result 2023: तेलंगाना के विधानसभा चुनाव को लेकर हुए एग्जिट पोल को खारिज करते हुए बीजेपी ने कहा कि हमारी सीटें बढ़ेगी.
Telangana Exit Poll Result 2023: तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर हुए एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) को झटका लगता दिख रहा है. ज्यादातर पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रही या फिर वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस बीच बीजेपी ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को कहा कि किसी को बहुमत नहीं मिलेगा.
बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने न्य़ूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''तेलंगाना में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा. त्रिशुंक विधानसभा की स्थिति बनेगी. बीजेपी की सीट बढ़ रही है. हम 2018 के विधानसभा में एक सीट जीते थे जो कि 2023 में बढ़कर 14 सीट तक पहुंच सकती है.''
VIDEO | "No party will have a majority in the 2023 elections, whether it's BJP, BRS, or Congress. Speaking specifically about BJP, we can observe an increase in the number of seats for the party, and our survey indicates that we will win up to 14 seats," says BJP leader… pic.twitter.com/Bh0hq92z1g
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2023
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना की 119 सीटों में भारत राष्ट्र समिति (BRS) 38 से 54 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं कांग्रेस 49 से 65 सीटें जीत सकती हैं. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पांच से नौ सीटों पर जीतने की संभावना है. इसके अलावा बीजेपी को 5 से 13 सीटें मिल सकती हैं.
किस पोल में किसे कितनी सीटें मिली?
तेलंगाना में इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 63-79, बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, वहीं जन की बात के अनुसार कांग्रेस को 48-64, बीआरएस को 40-55, बीजेपी को 7-13 और एआईएमआईएम को 4-7 सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68, बीआरएस को 46-56, बीजेपी को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. टीवी9 भारतवर्ष ने कांग्रेस को 49-59 सीट, बीआरएस को 48-58 सीट, बीजेपी को 5-10 सीट और एआईएमआईएम को 6-8 सीट मिलने का अनुमान जताया है. वहीं न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने कांग्रेस को 71 सीटें देकर स्पष्ट जीत की उम्मीद जताई है है, जबकि बीआरएस को 33 और बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.