Telangana: खेत ने उगला सोना, गरीब किसान बना मालामाल, मिले 5 किलो सोने के आभूषण
तेलंगाना में एक किसान रातों रात करोड़पति बन गया है. दरअसल उसे खेत में 5 किलो सोने के आभूषण मिले हैं. जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती ये गाना तेलंगाना के एक किसान के ऊपर बिल्कुल फिट बैठ रहा है. दरअसल दिन भर तप्ती धूप में हल चलाने वाले किसान के हाथ कुछ ऐसा लगा है जिससे वो मालामाल बन गया है. जी हां तेलंगाना के जांगोन जिले के पेमबर्थी में रहने वाले नरसिम्हा नाम के किसान को गुरुवार के दिन अपनी जमीन बराबर करते समय एक मटका मिला जिसमें बेशकीमती आभूषण रखे हुए थे. माना जा रहा है कि सोने के आभूषण काकतीय वंश के हैं. काकतीय साम्राज्य की राजधानी वारंगल थी. जनगांव पहले में वारंगल का हिस्सा था जिसे हाल ही में अलग ज़िला बनाया गया है. अचानक से खेत में सोना मिलने से किसान काफी खुश है. दिन रात दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत करने वाले इस किसान ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वो कभी 5 किलो सोना हासिल कर सकेगा.
काकतीय युग के आभूषण
अधिकारियों के मुताबिक जांच में पता चला है कि मटके में मिला सोना 5 किलो का है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. साथ ही अधिकारियों ने माना है कि सोना काकतीय युग का है. क्योंकि आभूषण की डिजाइन उस समय के आभूषणों से मेल खा रही है.
कुछ दिन पहले खरीदी थी जमीन
नरसिम्हा के मुताबिक कुछ दिन पहले उसने ये जमीन अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए खरीदी थी. तब उसे अंदाजा भी नहीं था कि 11 एकड़ की जमीन उसे इतना फायदा देगी. गुरुवार को जमीन को बराबर करते समय उसे ये मटका मिला था. वहीं आभूषणों से भरा मटका मिलने की खबर हर जगह आग की तरह फैल चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः
आलसी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की आशंका ज्यादा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
टीका उत्सव के तीसरे दिन कोरोना टीकों का आंकड़ा 11 करोड़ पार, तीन दिन में दी गई 1 करोड़ डोज